गोमिया झारखण्ड बोकारो

थाना परिसर में जनता दरबार में भूमि से सबंधित मामलो की सुनवाई

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचटी थाना में जमीन से संबंधित अंचल अधिकारी आफताब आलम के द्वारा मंगलवार को कैंप का आयोजन किया गया, कैंप में श्री आलम ने कहा भूमि से सबंधित जो भी बिवादास्पद मामले है ,पर हर हाल में समस्याओं का समाधान किया जाएगा,उन्हो ने कहा ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र भूमि विवाद से ही आपस में लोगों में संबंध बिगडता है, जो आगे विवाद का कारण बनता है ,उन्होंने कैंप में उपस्थित मिले आवेदन पर गहन जांच पड़ताल करते हुए दोनों पक्षों से समझौता कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया इस दौरान कैंप में कुल 7 आवेदन प्राप्त हुए सभी आवेदन प्राप्त आवेदन पर थाना परिसर में मामले कानिष्पादन किया गया ,

उन्होंने कहा गोमिया प्रखंड के सभी थाना में कैंप का आयोजन करने की बात कही,कैप मे संबंधित थाना क्षेत्र के पंचायत में भूमि विवाद से संबंधित मामले का निपटारा करने की बात कही, उन्होंने अह भी कहा की गोमिया में भू माफियाओं के द्वारा भी कई मामले आए हैं जिसपर कार्वाही करने की बात कही,मौके पर चतरोचटी थाना प्रभारी के अलावा पंचायत के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे,

Related posts

हेमन्त सोरेन ने कल्पना संग पीएम मोदी से की मुलाकात, अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का दिया न्योता

admin

बोकारो : चैन छिनतई की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी तथा खरीदने वाला दुकान संचालक गिरफ्तार

admin

पेटरवार के आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया काली पूजा एवं लक्ष्मी पूजा

admin

Leave a Comment