रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में आयोजित किया गया। इस बैठक में लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत को आमंत्रित किया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सुखदेव भगत को बुके देकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुखदेव भगत ने कहा कि पूरे देश के आदिवासियों को एक सूत्र में बाँधने के लिए आदिवासियों के मसीहा स्वर्गीय कार्तिक उराँव ने अखिल भारतीय विकास परिषद का गठन किया था।
कार्तिक उराँव के विचारों को आत्मसात कर देश के आदिवासियों को एक सूत्र में बाँधने का काम किया जाएगा।कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के हित के लिए कृतसंकल्प है। काँग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि आदिवासी इस देश के पहले मालिक है और पहले मलिक होने के कारण उन्हें पूरा अधिकार मिलना चाहिए। सिर्फ जंगल जमीन का अधिकार नहीं वह तो मिलना चाहिए। शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, रोजगार का अधिकार, धन का अधिकार यह सब आदिवासियों को मिलनी चाहिए।
सुखदेव भगत ने कहा कि पेसा कानून, वन अधिकार कानून, जमीन का अधिकार कानून यह सब काँग्रेस पार्टी की देन है। आदिवासियों का मान सम्मान दिलाने उसकी प्राकृतिक आस्था, पूजा पद्धति और विशिष्ट रीति रिवाज के संरक्षण करने हेतू उनकी लड़ाई जारी रहेगा।
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी भाई दामोर, झारखंड प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष गीताश्री उराँव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।