झारखण्ड राँची

अग्रवाल एवं संपूर्ण मारवाड़ी समाज का 26वाँ वैवाहिक परिचय सम्मेलन 24 सितंबर को

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक)अग्रवाल सभा, राँची द्वारा आयोजित वृहद् मारवाड़ी समाज एवं संपूर्ण अग्रवालों का 26वाँ सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी 23 नवंबर को महाराजा श्री अग्रसेन भवन में आयोजित होगा। महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में सामूहिक विवाह आयोजन समिति के मुख्य संयोजक भागचंद पोद्दार ने बताया कि सामूहिक विवाह हेतु अग्रवाल एवं संपूर्ण मारवाड़ी समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन 24 सितंबर को अग्रसेन भवन में होगा। उन्होंने बताया कि अग्रवाल सभा ने वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन सर्वप्रथम वर्ष 1993 में किया था तब से लेकर वर्ष 2018 तक में 2867 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं 285 जोड़ों का विवाह तय हुआ। वर्ष 2022 तक अग्रवाल सभा द्वारा कुल 329 जोड़ा का विवाह संपन्न कराया जा चुका है। परिचय स्थल सैकड़ों संबंध बाद में भी तय हुए जिसमें 609 परिवार लाभान्वित हुए।

उन्होंने कहा कि विवाह की संपूर्ण जिम्मेदारी खर्च एवं व्यवस्था अग्रवाल सभा वहन करती है तथा सामाजिक विवाह को भव्य आयोजन में समाज के प्रतिष्ठित लोग एवं प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस पुनीत आयोजन मे विवाह के संपूर्ण नेगचार जैसे मेहंदी, हल्दात्, तेलबान, चाकभात, कोरथ, वरमाला, स्वागत समारोह, फेरा व विदाई समस्त कार्य रीति रिवाज़ से किया जाता हैं. वर वधू जोड़ो को सभा की ओर से उपहार स्वरूप स्टील अलमारी, 52 वर्तन सेट, हाथ खड़ी, पॉली पाजेब नथ मंगटीका, 4 साडी, चुन्नी घाघरा वलाउज्, सिलाई मशीन, आयरन इसके अलावा समाज के दाताओं द्वारा भेट भी प्रदान किया जाता हैं साथ ही वर यात्रा नगर भ्रमण बैंड बाजो के साथ धूमधाम से किया जाता हैं।

इस दौरान सभा की ओर से आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, वैवाहिक प्रमाण पत्र अन्य सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि समाज के इच्छुक अभिभावक इस वृहद् आयोजन मे शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएँ।

इस प्रेस वार्ता का अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने की तथा संचालन अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ एवं धन्यवाद – ज्ञापन मंत्री मनोज कुमार चौधरी ने किया।

इस प्रेसवार्ता में अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, चंडी प्रसाद डालमिया, रतन लाल बंका, राजेंद्र केडिया, विश्वनाथ जाजोदिया,नंदकिशोर पाटोदिया, मनोज चौधरी, ललित कुमार पोद्दार, सज्जन पाड़िया, अनिल अग्रवाल, नरेश बंका, अजय डीडवानिया, पवन पोद्दार, सुनील पोद्दार, संजय सराफ, विजय कुमार खोवाल, राजकुमार मित्तल, प्रकाश बजाज, आकाश अग्रवाल, मनोज रूईया, मंजीत जाजोदिया, सुरेश चौधरी, आदि उपस्थित थे।

Related posts

सुदेश महतो को खतियान आधारित स्थानीय नीति एंव नियोजन नीति के संदर्भ मे बोलने का अधिकार नहीं : नायक

admin

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एनडीए की बैठक में शामिल हुए चिराग पासवान

admin

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा का किया वितरण

admin

Leave a Comment