झारखण्ड राँची राजनीति

अतिक्रमणकारियों के पुनर्वास को लेकर डीआरएम से मिले हटिया विधायक

राँची/हटिया (ख़बर आजतक): हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने राँची डिवीज़न के डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा से मुलाकात कर बिरसा चौक के समीप तोड़े गए झोपड़पट्टी के लोगों के लिए पुनर्वास की माँग किया। नवीन जयसवाल ने डीआरएम को कहा कि वहाँ के लोग दशकों से रह रहे थे, रेलवे ने अपने विस्तार योजना के तहत उनलोगों का घर तोड़ दिया था, उनमे से अधिकांश दैनिक मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे थे, ऐसे में राज्य सरकार से समन्वय बैठाकर रेलवे को उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए।

वहीं विधायक नवीन जयसवाल ने डीआरएम को पीठिया टोली की समस्याओं से भी अवगत कराया और नगड़ी महतो टोली एवं पीठिया टोली में अंडरपास बनाने की माँग किया जिससे वहाँ निवास कर रहे हजारों परिवारों को आवागमन में सुविधा हो सके जिसे डीआरएम ने स्वीकार कर अधिकारियों को स्थान चयन करने के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया।

Related posts

बोकारो : अनियंत्रित ऑटो दीवार से टकराया, चालक की मौत, दो बच्चे घायल, बोकारो रेफर

admin

भाजपा में शामिल होने की खबर का अजय नाथ शाहदेव ने किया खंडन, बोले – भ्रामक खबर फैलाकर विरोधियों द्वारा बदनाम करने की साजिश

admin

महान योद्धा स्वतंत्रता सेनानी यासीन बाबू के नाम पर गोमिया डिग्री कॉलेज का नामांकन किया जाए : अफजल दुर्रानी

admin

Leave a Comment