झारखण्ड राँची राजनीति

अनंत ओझा ने उधवा प्रखण्ड में किया 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची/उधवा(खबर_आजतक): विधायक अनंत कुमार ओझा उधवा प्रखण्ड के फुदकीपुर बुतरू टोला में जनसम्पर्क कर स्थानीय लोगों से मिले। इस अवसर पर उन्होंने में 63 केवीए ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया। इस अवसर पर सेकड़ो महिलाओं में राजमहल विधायक अनंत ओझा का भव्य स्वागत किया। राजमहल विधायक ने इस अवसर पर लोगो की समस्याओं को सुना और समाधान के दिशा में सार्थक पहल करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर विधायक अनंत ओझा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा चलाए गए सुझाव आपका, संकल्प हमारा कार्यक्रम के तहत लोगो को संकल्प पत्र को लेकर अपना सुझाव देने के लिए कहा।

उन्होंने ने कहा कि सुझाव के पार्टी ने 6202750671 नंबर भी जारी किया है जिस पर व्हाट्सएप करके भी सुझाव दे सकते हैं। सुझाव पेटी के माध्यम से पत्रक के माध्यम से भी दे सकते हैं। इसके लिए भाजपा के कार्यकर्त्ता हर मंडल और हर बूथ तक जाएगी। जनता के सुझाव से ही भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र बनेगा। इस अवसर पर विधायक अनंत ओझा ने उधवा में किए दस वर्षों की विकास कार्यों की जानकारी दी। हर गाँव मोहल्ले में बिजली पहुँच गया हैं,क्षेत्र के लोगो को बिजली आपूर्ति सही हो इसके लिए आधारभूत संरचना को दुरुस्त किया गया। सब स्टेशन,पावर ग्रिड का निर्माण कराया गया। विधायक निधि से गाँव गाँव में जलमीनार का निर्माण कराया गया। तलाब, सिंचाई बोरिंग किसानों के लिए दिया गया। फोरलेन का निर्माण चल रहा है राजमहल में मॉडल डिर्गी कॉलेज का निर्माण कराया गया हैं, यहाँ के बच्चे भी अच्छे से पढाई कर सकते हैं।

अनंत ओझा ने कहा कि उधवा में प्रखण्ड में दस वर्षों में तेजी से विकास हुआ हैं आने वाले दिनों में उधवा प्रखण्ड में भी स्टेडियम, मॉडल डिर्गी कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रयास जारी हैं। राजमहल मानिकचक गंगा पुल भी निर्माण होगा। इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामानन्द साह, जिला मंत्री मनोज यादव, मण्डल अध्यक्ष प्रताप राय आदि उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : रांची से धनबाद जाने के क्रम में राज्यपाल का बोकारो मे स्वागत, उपायुक्त, एसपी, एसडीओ समेत BSL के पदाधिकारी रहे मौजूद..

Nitesh Verma

डीएवी-6 मे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन

Nitesh Verma

शेफाली महतो ने पेटरवार थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन पत्र सौंपा

Nitesh Verma

Leave a Comment