झारखण्ड धनबाद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आजोजन

निरसा (ख़बर आजतक) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, मैथन (निरसा) में अपराध गोष्ठी की बैठक हुई ! जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मानिक बाखला सर द्वारा अपराध गोष्ठी में उपस्थित सभी पुलिस निरीक्षक- सह- थाना प्रभारी ,ओपी प्रभारी के समक्ष प्रतिवेदित एवं निष्पादित होने वाले संभावित कांडों की समीक्षा की गई। जिसमें विशेष रूप से हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, पोक्सो, IT जैसे गंभीर कांड में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं चोरी, गृहभेदन, वाहन चोरी इत्यादि की रोकथाम हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

साथ ही वारंट, कुर्की, सम्मन इत्यादि का निष्पादन करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।इसके अलावा आने वाले त्यौहार दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया एवम् अन्य महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। वहीं इस बैठक में रजत माणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा के साथ साथ रामजी राय पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चिरकुंडा ,अनिल शर्मा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी निरसा थाना , रविकांत प्रसाद, पुलिस निरीक्षक निरसा अंचल,फागू होरो पुलिस निरीक्षक चिरकुंडा अंचल, श्रीमती सुमन कुमारी,प्रभारी एम पी एल ओपी,आकृष्ट अमन प्रभारी मैथन ओपी,नितेश कुमार मिश्रा, प्रभारी कालुबथान ओपी,प्रभात रंजन राय, प्रभारी पंचेत ओपी ,दीपक कुमार दास, गलफरबाड़ी ओपी, मैथु एक्का, प्रभारी कुमारधुबी ओपी उपस्थित हुए !
[

Related posts

आजसू पार्टी पेटरवार प्रखंड कमिटी का किया गया विस्तार

admin

ESL स्टील बोकारो में PNG आपूर्ति हेतु IOCL से समझौता, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा

admin

कसमार : बाल अधिकार को लेकर स्टोक होल्डर्स प्रशिक्षण का आयोजन

admin

Leave a Comment