झारखण्ड पेटरवार राजनीति

अब नाई समाज वोट बैंक बन कर नहीं रहेगा,अपनी हक और अधिकार के लिए अब लगातार संघर्ष करेगा: धनेश कुमार शर्मा

पंकज सिन्हा, पेटरवार

पेटरवार : पेटरवार नाई समाज के अध्यक्ष धनेश कुमार शर्मा उर्फ बबलू ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सन् 2000 में अलग झारखंड राज्य का निर्माण किया गया। झारखंड अलग होने के बाद भी नाई समाज पूरे झारखंड में उपेक्षित रहा है। कोई भी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दल के द्वारा नाई समाज को सम्मान देने का कार्य नहीं किया गया और ना ही किसी भी पार्टी के द्वारा नाई समाज के उत्थान के लिए अपनी घोषणा पत्र में जगह दी गई है।

उपेक्षा के कारण नाई समाज शिक्षा, राजनीतिक सहित सभी क्षेत्रो में काफी पीछे है। विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, पंचायत स्तरीय एवं कार्यकारिणी में नाई समाज के किसी भी व्यक्ति को जगह नहीं दिया जाता। जबकि नाई समाज लोकसभा , विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी निर्णायक भूमिका अदा करती है । लोगों का जन्म से मृत्यु तक सेवा भाव अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा की नाई समाज आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान उस पार्टी व नेता को अपना समर्थन देगी जो नाई समाज के उत्थान एवं अपनी पार्टी में नाई समाज का प्रतिनिधित्व देने की बात करेगा। अब बिल्कुल भी नाई समाज वोट बैंक बन कर नहीं रहेगा। अपनी हक और अधिकार के लिए अब लगातार संघर्ष करेगा।

Related posts

एके सिंह कालेज जपला के विद्यार्थियों का सेंटर छतरपुर होने से होगी भारी परेशानी: कमलेश सिंह

admin

New session of DPS Bokaro commences with the Special Assembly and Cultural Extravaganza

admin

जदयू के प्रदेश महासचिव बनाए गए संतोष सोनी

admin

Leave a Comment