झारखण्ड राँची राजनीति

अमर बाउरी के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल

सरवा पंचायत की मुखिया के निलंबन को लेकर न्यायोचित कार्रवाई की माँग की

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): माण्डर विधानसभा के सरवा पंचायत की मुखिया प्रभा किस्फोट्टा को निलंबित कर पदच्युत करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में मुखिया संघ का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात की एवं सरवा पंचायत की मुखिया के निलंबन को लेकर न्यायोचित कार्रवाई करने की माँग की।

इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से आदिवासी विरोधी सरकार है। मुखिया के पद पर एक आदिवासी महिला है लेकिन यह दमनकारी सरकार सत्ता के नशे में चूर किसी भी असंवैधानिक कार्य करने से नही चूक रही। उन्होंने कहा कि एक मुखिया जो यहां के स्थानीय विधायक की बात नही सुन रही उनके आगे पीछे नही घूम रही तो इसका बदला उन्हें निलंबित कर ले रहे। जबकि मुखिया खुद एक जनप्रतिनिधि है और उन पर किसी प्रकार के वित्तीय अनियमितता का आरोप नही है। साथ ही झारखण्ड में बिना कारण के किसी जनप्रतिनिधि को निलंबित करने का कोई भी प्रावधान नही है और न ही यहाँ कोई नियमावली है।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने बताया कि राज्यपाल ने इस मामले को गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार और जिला अधिकारी में मामले की जानकारी लेंगे और इस मामले पर न्यायोचित कार्रवाई करेंगे।

वहीं प्रभा किस्फोट्टा ने बताया बताया कि उन्हें साजिश के तहत बिना किसी कारण के झूठे आरोप लगाकर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एवं उनके पिता पूर्व विधायक बंधु तिर्की में सरकार में दबाव बनाकर निलंबित करवा दिया। जबकि उनके पंचायत में कई वर्षों से किसी प्रकार का कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा। ऐसे में जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई तो साजिश के तहत विधायक और पूर्व विधायक ने साजिश कर उन्हें निलंबित करवा दिया।

प्रभा किस्फोट्टा ने बताया कि ग्राम पंचायत सरवा के अन्तर्गत ग्राम पचपदा में सरना स्थल का कल्याण विभाग से सौदर्यकरण का कार्य स्वीकृत हुआ था जिसका शिलान्यास का कार्यक्रम दिनाँक 04.09.2023 को निर्धारित था जिसमें मुख्य अतिथि सासंद सुदर्शन भगत को बुलाया गया था और उनके द्वारा विधिवत रूप से शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया। इस बात से खफा हो कर स्थानीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और उनके पिता बंधु तिर्की ने उन्हें गंदी गालियाँ दी और पद से हटाने की धमकी दी। दिनाँक 04.07.24 को उपायुक्त कार्यालय स्पष्टीकरण हेतू चिट्ठी निकाला गया जिसमें प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शित का 15 दिनो के अन्दर मुझे अपना पक्ष रखने का समय दिया गया लेकिन विधायक के दबाब में आकर उपायुक्त ने 5 दिनो के अंदर पुनः 09.07.24 को ही निलंबित कर दिया।

इस प्रतिनिधिमण्डल में अमर कुमार बाउरी, सन्नी टोप्पो, बीरेंद्र उराँव, प्रभा किस्फोट्टा, संतोष किस्फोट्टा, गोपाल उराँव उपस्थित थे।

Related posts

महुआ माजी ने बाल्मीकि नगर के युवाओं को दिलाई झामुमो की सदस्यता

admin

अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन जो छात्रों के भविष्य की चिन्ता नहीं करती : डॉ रमेश पांडेय

admin

admin

Leave a Comment