नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राँची रेल डिवीजन के डीआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने कहा कि राँची से जयपुर ट्रेन चलाने की माँग बहुत पुरानी है। वर्षों से इसकी माँग राँची की विभिन्न संस्थाओं के अलावा विधायको और सांसद सभी ने की है। इसी प्रकार सप्ताह में 1 दिन राँची से अजमेर तक गरीब नवाज एक्सप्रेस चलती थी रेलवे ने इसे भी बंद कर दिया। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए यह भी सुझाव दिया गया कि राँची से आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति का विस्तार जयपुर तक कर दिया जाए किंतु इस पर भी कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। यात्रियों की बढ़ती माँग को देखते हुए सप्ताह में 1 दिन झारखण्ड की राजधानी राँची से राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए ट्रेन चलाई जाए, यह माँग भी साउथ ईस्टर्न रेलवे एवं भारतीय रेल पूरी नहीं कर रही है।
सप्ताह में 3 दिन राँची वाराणसी का मार्ग परिवर्तन कर लोहरदगा मार्ग से चला कर लखनऊ तक विस्तार किया जाए, यात्रियों की यह माँग भी अब तक विचाराधीन है। इस मार्ग से ट्रेन चलाने से वाराणसी और लखनऊ का सफर 3 घंटे कम होगा और इससे लोहरदगा टोरी रेलवे लाइन जो 650 करोड़ से ऊपर की लागत से बनी है, इस रेल खंड में कोई नई ट्रेन नहीं मिली और मार्ग परिवर्तन भी नहीं हो पाया, इसका भी सदुपयोग हो सकेगा।