अपराध झारखण्ड धनबाद

अवैध बालू कारोबार पर पुलिस की कार्यवाई, देर रात बालू लोड तीन हाइवा, स्कॉट कर रहे दो कार जब्त, तीन गिरफ्तार ।

गोविंदपुर (प्रतीक सिंह) : धनबाद जिले में बालू का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा, बालू और कोयले के अवैध कारोबार पर रोक के लिए जिले में खनन टास्क फोर्स का घटना किया गया है इन माफियाओं को डर नही है। शनिवार की देर रात पूर्वी टुंडी और निरसा थाना क्षेत्र से बालू लोड कर आ रही तीन हाइवा को खनन विभाग और विशेष पुलिस टीम ने गोबिंदपुर थाना क्षेत्र से बालू लोड तीन हाइवा और स्कॉट कर रही दो कार को जब्त किया साथ ही तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती ने गोबिंदपुर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया की गोबिंदपुर के बरवा – दलदली रोड हेरिटेज स्कूल के पास बालू लोड तीन हाइवा संख्या JH10AJ 3668, JH09T-9186, JH10AK 847 को पकड़ा गया। साथ ही स्कॉट कर रही दो कार सिवीफ्ट – JH10CS 6173, ब्रेजा – JH10CF-2208 भी पकड़ा गया। हाइवा का कार से स्कॉट कर रहे कमरूजमा सहित दो हाइवा चालक अब्दुल अंसारी और समीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी शंकर कामती ने बताया की बालू का अवैध कारोबार नही चलने दिया जाएगा, प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। अब कारोबार और वाहन को स्कॉट करने वालो की पहचान कर भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

पिट्स मॉडर्न स्कूल के पाँच विद्यार्थियों को मिला राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड के जोनल डिस्टिंक्शन में स्वर्ण पदक

admin

लैंड स्कैम मामले के आरोपी हेमंत सोरेन को मिली बड़ी राहत

admin

स्वांग वाशरी में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों की पीट मीटिंग सम्पन्न, सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर हुए श्रमिक नेता

admin

Leave a Comment