झारखण्ड राँची राजनीति

आगामी विधानसभा चुनाव में प्रोफेशनल्स की भूमिका होगी महत्वपूर्ण: आदित्य

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): अगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर बुधवार को काँग्रेस भवन में झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स काँग्रेस के सदस्यों द्वारा एक बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य रुप से प्रोफेशनल्स काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल उपस्थित हुए। इस बैठक की अध्यक्षता स्टेट कोऑर्डिनेटर – सी ए वर्टिकल प्रभात कुमार अग्रवाल ने की।

इस बैठक में एक बूथ एक प्रोफेशनल्स से संपर्क, एक वार्ड एक सीए की नियुक्ति एवं एक बूथ एक डॉक्टर से संपर्क किए जाएँगे। इसके साथ महागठबंधन सरकार की मइयाँ योजना मामले पर प्रोफेशनल्स काँग्रेस द्वारा कैंप लगाने का निर्णय लिया गया है जिससे सभी इसका लाभ उठा सके।

वहीं प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि आने वाले झारखण्ड विधानसभा चुनाव में प्रोफेशनल्स की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। प्रोफेशनल्स का मतलब होता है व्यापारी वर्ग, सीए, डॉक्टर्स, टीचर्स एवं अन्य सभी प्रोफेशनल्स इन सबों को हमलोग कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित करते हुए एक साथ जोड़ पाए। उन्होंने कहा कि 81 विधानसभा में प्रोफेशनल्स संपर्क यात्रा निकाली जाएगी। प्रोफेशनल्स के सदस्य, पार्टी नेता व कार्यकर्ता प्रोफेशनल्स लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं के समाधान हेतू चौपाल लगाएँगे। प्रोफेशनल्स की समस्याओं को काँग्रेस मैनिफैस्टों में लाएँगे। एग्रीकलचर कोरिडोर एवं टाईबल इकॉनोमी कैसे बूस्ट हो और इनकम कैसे बढ़ाई जाए इसके लिए प्रोफेशनल्स काँग्रेस प्रयासरत है। एक बूथ एक प्रोफेशनल से संपर्क की जाएगी ताकि लोगों की समस्याओं का निदान हो सके।

स्टेट कॉर्डिनेटर-सी ए वर्टिकल प्रभात कुमार अग्रवाल ने कहा कि देश की तरक्की एवं इकॉनोमी को बढ़ाने में प्रोफेशनल्स का बहुत बड़ा योगदान रहता है। जहाँ इनकम टैक्स की बात हो, एमएसएमई सैक्टर की बात हो, या किसी भी तरह की टैक्स की बात हो, हम सीए हर जगह उपलब्ध होते हैं और देश के विकास में रफ्तार देते है। 81 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा कोर्डिनेटर नियुक्त होगा जो कि डोर टू डोर जाकर व्यापारी वर्ग एवं आम लोगों की समस्याओं को एकत्रित कर पार्टी के मैनिफैस्टों में लाकर समाधान करने हेतू प्रयास करेंगे। एमएसएमई का 34 प्रतिशत हमारे जीडीपी में योगदान है लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा पॉलिसी बनाती है धरातल पर कहीं लाभ नजर नहीं आती है। इसके लिए एक वार्ड एक सीए की नियुक्ति की जाएगी ताकि आम लोगों को प्रोफेशनल्स कांग्रेस से लाभ मिल सके।

इस बैठक में मीनाक्षी सिंह, जैनेट एंड्रयू, डॉ रीमा खलखो, ऐलन एंड्रयू, कृष्णा सहाय, संजीव महतो, आसिफ़ ज़ियाऊल, श्रेय जैन, बिपिन तिर्की, इरफ़ान ख़ान, गौरव आनन्द आदि मौजूद थे।

Related posts

बोकारो : चास में हनुमत महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

Nitesh Verma

बोकारो : चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को विभिन्न विषयों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा

Nitesh Verma

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर मानव सेवा की गई:- केयर एंड सर्व साउंडेशन।

Nitesh Verma

Leave a Comment