झारखण्ड बोकारो

आगामी 06 से 11 नवंबर तक चास नगर निगम एवं फुसरो नगर परिषद में शिविर का होगा आयोजन

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का किया बैठक,संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशा – निर्देश

बोकारो (ख़बर आजतक): समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्व. निधि योजना के जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का बैठक किया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त चास श्री सौरव कुमार भुवानिया आदि उपस्थित थे।
बैठक में अपर नगर आयुक्त चास ने नगर निगम क्षेत्र में संचालित प्रधानमंत्री स्व. निधि योजना के संबंध में विस्तार से समिति सदस्यों को बताया। बताया कि योजना के तहत चास नगर निगम क्षेत्र में कुल 2639 स्ट्रीट एवं नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में 758 वेण्डरों को चिन्हित किया गया था। जिसमें क्रमशः 672 एवं 318 वेण्डरों का प्रोफाइलिंग कर लिया गया है,शेष का प्रक्रियाधीन है,जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
पीएम स्व. निधि योजना के तहत अच्छादित इन्हीं लाभुकों को स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग आनलाइन किया जाना है। इन्हें शिविर लगाकर सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, भवन और अन्य निर्माण श्रमिक योजना के तहत निबंधन, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के साथ योग्य लाभुकों को लिंक किया जाना है, ताकि सरकार के महत्वकांक्षी योजना का लाभ समाज के रेहड़ी/पटरी वाले – स्ट्रीट वेण्डरों को मिल सके।
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने लक्ष्य अनुरूप सभी विभागों के नोडल पदाधिकारियों को शिविर में विभाग के अधिकारियों/कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर योग्य लाभुकों को संबंधित सभी योजनाओं से अच्छादित करने एवं उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। पीएम स्व. निधि योजना के समन्वयक को सभी लाभुकों की सूची नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। वहीं, चास नगर निगम एवं फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में आगामी 06 से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने को कहा। ताकि सभी को अन्य योजनाओं से भी लाभांवित किया जा सके।

उपायुक्त ने स्ट्रीट वेण्डरों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने के संबंध में जागरूक करने की बात कहीं।साथ ही नगर निगम चास में रिक्त पड़े सीओ एवं सीआरपी के रिक्त पदों पर मानव बल उपलब्ध कराने के लिए अपर नगर आयुक्त को मुख्यालय से पत्राचार करने का निर्देश दिया।

मौके पर सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार,जिला श्रम अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालको, सहायक नगर आयुक्त सुश्री प्रियंका,कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो नगर परिषद श्री गोपेश कुंभकार, फुसरो नगर परिषद श्री सीटी मैनेजर श्री एस के त्रीवेदी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पीएम स्व. निधि योजना के समन्वयक श्री प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे।

चास नगर निगम भवन एवं फुसरो नगर परिषद कार्यालय सभागार में शिविर का होगा आयोजन

पीएम स्व. निधि योजना से अच्छादित स्ट्रीट वेण्डरों को सरकार की अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं से अच्छादित करने एवं उन्हें समृद्ध बनाने को लेकर स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत शिविर का आयोजन आगामी 06 नवंबर से 11 नवंबर तक सुबह 11 बजे से अपराह्न 04 बजे तक चास नगर निगम भवन परिसर एवं फुसरो नगर परिषद के कार्यालय सभागार* में किया जाएगा।
शिविर में वेण्डरों को अपना पहचान पत्र/आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, राशन कार्ड आदि का मूल एवं छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।

Related posts

मॉल ऑफ राँची का 13 अगस्त को होगा शुभारंभ

Nitesh Verma

गोमिया : कर्मियों की कमी की वज़ह से पानी सप्लाई बाधित, 5 से 6 हज़ार आबादी प्रभावित

Nitesh Verma

मोटर साइकिल चोर गिरोह का खुलासा, 12 बाइक के साथ 5 शातिर चोर गिरफ्तार

Nitesh Verma

Leave a Comment