झारखण्ड राँची

आज शाम से बंद हो जायेगा चुनाव प्रचार का भोंपू : के रवि कुमार

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आगामी चुनावों के पहले चरण के प्रचार कार्य की समाप्ति सोमवार शाम तक हो जाएगी। जहां मतदान शाम पाँच बजे तक होगा, वहाँ चुनाव प्रचार शाम पांच बजे और जहाँ शाम चार बजे तक मतदान है, वहाँ प्रचार 48 घंटे पहले यानी सोमवार को चार बजे समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही, प्रचार समाप्त होने के बाद उन स्थानों पर उपस्थित बाहरी राजनीतिक व्यक्तियों को वहाँ से हटने के निर्देश दिए गए है।

इस दौरान के रवि कुमार ने बताया कि सोमवार को पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा में हेलीड्रापिंग के जरिए 225 मतदान बूथों पर चुनाव कर्मियों को भेजा जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों द्वारा लगाए जाने वाले कैंप के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी और यह कैंप 200 मीटर के दायरे में नहीं होना चाहिए।

Related posts

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ढोकरा शाखा के नवनिर्मित शाखा परिसर का हुआ उद्घाटन

admin

मंत्री जगरनाथ के जाने सें अनाथ हो गए डुमरी के लोग : काशीनाथ

admin

चैंबर चुनाव में शामिल प्रत्याशियों ने पंडरा बाजार में चलाया जनसंपर्क अभियान, पूर्व अध्यक्ष कुणाल अज़मानी ने बढ़ाया हौसला

admin

Leave a Comment