झारखण्ड धार्मिक पेटरवार बोकारो

आज से पंचदिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ

निकाली गई भव्य कलश यात्रा भारी संख्या में महिला पुरुष हुए शमिल

पेटरवार (खबरआजतक) : पेटरवार आज से पंचदिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह भव्य आयोजन पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत कसमार रोड अंतर्गत मंदिर टोला स्थित शिव मंदिर में संपन्न होगा। यज्ञ का आयोजन 2 जून से 6 जून तक किया जाएगा, जिसमें अनेक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे।मंदिर समिति के अनुसार, आज सोमवार प्रातः 5:30 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो महावीर स्थान मंदिर टोला से प्रारंभ होकर गंगेश्वर महादेव मंदिर, बस स्टैण्ड, रामचन्द्र गली बाजार, बबली जैन के घर के सामने, मठटोला, खत्रीटोला होते हुए राजा तालाब पहुँचेगी।

जहां पंडितों के द्वारा पूरे विधि विधान‌ एवं मंत्र उच्चरणों के साथ कलश में जल भरा जाएगा। तत्पश्चात कसमार रोड मार्ग होते हुए मंदिर यज्ञ मंडप तक पहुंचेगी।कलश यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लिए भक्ति गीतों के साथ चलेंगी, वहीं पुरुष श्रद्धालु बैंड-बाजे और जयघोष के साथ यात्रा को भक्तिमय बनाएंगे। महायज्ञ के दौरान हवन, पूजन, आरती, प्रवचन, भंडारा, कलश स्थापना और मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। यज्ञ का समापन 6 जून को शिव परिवार, राधे-कृष्ण, माता महाकाली आदि देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा, शोभायात्रा एवं भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ किया जाएगा।

Related posts

दाना साइक्लोन का कल से राज्य से दिखेगा असर, कोल्हान क्षेत्रों में ज्यादा प्रभावी

admin

ग्रामीणों ने विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई में हो रही बाधा से राज्यपाल को कराया अवगत

admin

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत वन महोत्सव सप्ताह, गुलाबचंद कॉलेज में पांचवे दिन पौधा रोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment