झारखण्ड राँची राजनीति

आदित्य विक्रम जयसवाल के द्वारा लगाया गया निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप, 375 रोगियों ने कराया इलाज

मानव जीवन में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूँजी : आदित्य विक्रम जयसवाल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में स्वस्थ रांची-समृद्धि रांची के तहत रविवार को प्रचीन श्रीराम मंदिर, चुटिया में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया जिसमें 375 पेशेंट्स का इलाज हुआ। इस शिविर में प्लास्टिक सर्जरी, हृदय रोग, हड्डी, नेत्र, दंत, आईवीएफ, निसंतानता, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, शुगर, क्रिएटनीन ,हिमोग्लोबिन, ऑर्थो हड्डी, शिशु रोग, मानसिक रोग, बीपी, चर्म रोग, बच्चों के कटे फटे होंठ जले चमड़े के लिए विशेषज्ञ और शुगर तथा जनरल फिजीशियन के साथ अन्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों का हेल्थ चेकअप कर निःशुल्क दवाईयाँ दी गई और आयुष कीट भी बाँटा गया साथ ही साथ आयुर्वेद की कई दवाइयाँ और यूनानी की भी कई दवाइयाँ बाँटी गई।

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि मानव जीवन में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूँजी है इसकी हर किसी को ख्याल रखनी चाहिए। प्रोफेशनल्स कांग्रेस राजधानीवासियों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए कटिबद्ध है और लगातार शहर के विभिन्न वार्डों में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप आयोजित कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने शिविर में उपस्थित डॉक्टरों की टीम मे डॉ अनंत सिन्हा प्लास्टिक सर्जरी, डॉ कुशाग्र महानसरिया हृदय रोग, डॉ सुबोध नेत्र रोग, डॉ जेके भगत दंत रोग, डॉ रूही सिंह आईवीएफ निसंतानता, डॉ पुजा सहाय माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डॉ प्रकाश कुमार ऑर्थो हड्डी, डॉ आर के सिंह शिशु रोग, डॉ सुयस सिन्हा मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आयुष की टीम और सिविल सर्जन की टीम के द्वारा सेवा योगदान देने पर धन्यवाद दिया है।

मीनाक्षी सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए स्पेशलाइज्ड कैंप अलग से पूरे राँची में आयोजित की जाएगी |

डॉ कुशाग्र महंसरिया हृदय रोग विशेषज्ञ ने कहा कि इस तरह के मौसम में इतने सारे रोगी यहाँ पर आ गए काफी सराहनीय है, मुझे ह्रदय के भी काफी रोगी देखने को मिले जिनमें कई सारे रोगी को पहली बार ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम का पता चला, 23 रोगी ऐसे भी आए जो कि बहुत ही गंभीर हालत में थे एवं ऑर्गेनाइजर्स से बात करके उनको अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया इस तरह के कैंप हमेशा लगते रहने चाहिए और लोगों में हृदय रोग के प्रति विशेष जागरुकता फैलनी चाहिए।

इस शिविर को सफल बनाने में प्रोफेशनल्स कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष भुवनेश ठाकुर, महानगर अध्यक्ष कृष्णा सहाय, प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनिल सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव महतो, मुंजी सिंह, अंशुमाला टोप्पो, उर्मिला देवी, कालेश्वर साहू, अमरजीत सिंह, राजीव चौरसिया, प्रेम कुमार, सोनू सिंह, पुनीत कुमार, अंकित सिंह, आनंद कुमार, मोनू सिंह, राजेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, निकेत महतो, मनु कुमार, उदय कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

भाजपा ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा ‐ हेमन्त सरकार की तुष्टिकरण नीतियों के कारण ही बढ़ा सांप्रदायिक लोगों का मनोबल

Nitesh Verma

डॉ आशा लकड़ा ने किया पदभार ग्रहण, कहा – “14 मार्च को पुन: लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर होगी बैठक”

Nitesh Verma

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 24 अगस्त से 08 सितंबर तक, 250 स्टॉल रहेंगे

Nitesh Verma

Leave a Comment