झारखण्ड राँची राजनीति

आदिवासी छात्र संघ ने रातू प्रखंड में किया नयी कमिटि का गठन, सर्वसम्मति से रोशन तिग्गा बनाए गए प्रखंड अध्यक्ष

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आदिवासी छात्र संघ की बैठक बुधवार को केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उराँव की अध्यक्षता में C.N.राज उच्च विद्यालय हॉस्टल भवन कुंबाटोली रातू में किया गया। इस बैठक में मणिपुर हिंसा को लेकर दुःख व्यक्त किया गया और मनीपुर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से आदिवासी छात्र संघ रातू प्रखंड के पुराने कमेटी को भंग करते हुए नये प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया जिसका संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रमेश मुंडा ने किया जिसमें सभी का सर्वसम्मति से नये प्रखंड पदाधिकारियों का चयन किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष रोशन तिग्गा, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कच्छप, उपाध्यक्ष अजित खलखो, पारस उराँव, रोहित उराँव, सचिव-अमित तिग्गा, उपसचिव- संदीप तिर्की, संयोजक-दिलीप उराँव, कोषाध्यक्ष अनूज तिर्की, प्रवक्ता-रोशन उराँव बनाए गए।

इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय मीडिया प्रभारी सुमित उराँव, राँची जिलाध्यक्ष राजू कुमार उराँव, जिला संयोजक अरविंद उराँव, नगड़ी प्रखंड अध्यक्ष महादेव उराँव, देवदर्शन उराँव, पुरियो मुखिया ज्योति भगत, तारुप पूर्व मुखिया रीता भगत, चमरु उराँव,सुरेंद्र उराँव उर्फ बाबू भईया, निशांत उराँव, संगम उराँव, लक्ष्मण उराँव, संदीप, अनिश तिग्गा आदि उपस्थित थे।

Related posts

राँची: गुजरात चुनाव की जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की जीत : दीपक प्रकाश

admin

बारिश से क्षतिग्रस्त हुए नाली का पानी घरों में घुसने से परेशान है लोग, माधव लाल सिंह से लगाई गुहार

admin

17 अगस्त से आरंभ होगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा

admin

Leave a Comment