झारखण्ड बोकारो

आदिवासी समाज का प्रकृति संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान : फॉदर अरुण

बोकारो (ख़बर आजतक) : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बोकारो इस्पात नगर , जनवृत १/स स्थित संत ज़ेवियर्स विद्यालय में ०९ अगस्त २०२४ , दिन शुक्रवार को भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दिन को हम झारखंड वासी आदिवासी दिवस के रूप में मनाते हैं जो कि आदिवासी समाज के संस्कृतिक गौरव एवम् श्रद्धा को बखूबी दर्शाता है। प्रधानाचार्य महोदय फॉदर अरुण ने आदिवासी समाज का बखान करते हुए पाँच प्रमुख आदिवासी समूह के विषय में बताया कि ये प्राकृतिक संरक्षण में अहम भूमिका निभाते है।

कार्यकम का संचालन रीशॉन, शरबीन ,स्वस्तिका , रुद्रांश , नितिन व वर्षिका ने बखूबी किया। निर्णायक मंडली के रूप में श्रीमती सुनीता मिंज , श्री एंजेलस, श्रीमती रजिता एक्का एवं सुप्रिया मनीषा होरो कार्यकम में सम्मिलित हुए । कार्यकर्म में विभिन्न हाउस के बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों के आदिवासी समाज के नृत्य को प्रस्तुत किया जिसमें कर्मा नृत्य , झूमर नृत्य शामिल है जो कि सामूहिक एकता, प्रकृति व प्रेम का समाज के समक्ष अनोखा संदेश देता है।

आज के कार्यकर्म का मुख्य आकर्षण का केंद्र शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किया गया “जानी शिकार” नृत्य रहा। यह हर बारह वर्ष पर आयोजित किया जाता है। इसमें केवल महिलाऍं ही शिकार पर निकलती है। कार्यक्रम के अंत में सभी निर्णायक गण ने अपने भाव प्रकट करते हुए बताया कि यह कला और शिक्षा का जोड़ विद्यार्थियों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है और जेवियर्स बोकारो पहला विद्यालय है जो आदिवासी दिवस को इतने भाव व सलीके से मना रहा है। साथ-ही-साथ सभी निर्णायक गण ने विद्यालय प्रबंधन को इतने सुंदर आयोजन के लिए शुभकामनाऍं दिया। कार्यकम को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती चंद्रिमा रे ने परिणाम घोषित किया और वो कुछ इस प्रकार रहा। मिडिल स्कूल में लोयोला हाउस प्रथम, ब्रिटो हाउस द्वितीय और जेवियर्स हाउस और गोंजागा हाउस तृतीय स्थान पर रहे। प्लस टू और हाई स्कूल में भी लोयला हाउस का दबदबा रहा और लोयला हाउस के विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जेवियर द्वितीय और ब्रिटो तृतीय स्थान पर रहा , वहीं गोनजागा हाउस अंतिम स्थान पर रहा। छात्र परिषद् की सदस्य सानिया ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में विद्यालय प्रबंधन, सभी हाउस के शिक्षकों , मौजूद दर्शकगण जिन्होंने आयोजन की शोभा बढ़ाई और सभी कर्मचारियों को दिल से धन्यवाद दिया।

Related posts

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण में बोकारो के इन नेताओं ने की शिरकत

admin

अभाविप राँची महानगर ने बंगाल सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर किया पुतला दहन

admin

ईट भट्टों से स्वास्थ एवं पर्यावरण पर पड़ रहा बुरा असर- पंकज चौधरी

admin

Leave a Comment