झारखण्ड दुर्घटना राँची

आम तोड़ने के विवाद में 2 सगे भाइयों में मारपीट, छोटे भाई की मौत

नितीश मिश्र, राँची

राँची/जमशेदपुर (खबर_आजतक): जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र स्थित पटमदा प्रखण्ड के कमलपुर थाना अंतर्गत बनकुंचिया गाँव में आम तोड़ने को लेकर 2 सगे भाइयों में विवाद हो गया। इसके बाद दोनों के बीच हुई मारपीट में छोटे भाई की मौत हो गयी है। घटना के बाद मृतक तपन महतो की मां चेपी महतो के बयान पर कमलपुर थाने में बड़े बेटे काँग्रेस महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मृतक की माँ ने पुलिस को दिए अपने बयान बताया है कि दोनों भाइयों में जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी बीच दोनों के बीच बगीचे में मौजूद पेड़ में लगे आम तोड़ने को लेकर सोमवार को मारपीट हुई। बड़ा भाई कांग्रेस महतो कहने लगा कि तपन यहाँ का आम जमशेदपुर ले जाकर बेचना चाहता है। इसी बीच बड़े भाई ने पीछे से तपन के सिर पर लाठी से जोरदार हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची मां को भी उसने पीटा।

वहीं कांग्रेस के वार से गंभीर रूप से घायल तपन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक तपन अपने दोनों बेटों के साथ जमशेदपुर में किराये के मकान में रहता था और वह एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता था, उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार होने के कारण लापता है। मृतक के दोनों बेटे पिता की मौत के बाद अब अकेले हो गए हैं।

Related posts

धनबाद उपायुक्त व एसएसपी ने चिरकुंडा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया

admin

डीएवी सेक्टर- 6 के विज्ञान संकाय के छात्र आदर्श चंद्र तिवारी 96 % अंक प्राप्त कर बने विद्यालय टॉपर

admin

बोकारो : GGSESTC के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार को मिला सम्मान स्मृति चिन्ह

admin

Leave a Comment