झारखण्ड धनबाद

आसनसोल मंडल ने गांधी जयंती पर बड़े उत्साह के साथ स्वच्छ भारत मिशन मनाया

सरबजीत सिंह, धनबाद

आसनसोल(खबर आजतक):- महात्मा गांधी जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है। इस दिन भारतीय समुदाय द्वारा अहिंसक जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के प्रयासों के लिए जश्न मनाया जाता है। इसी के तहत पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री चेतना नंद सिंह ने मंडल शाखा अधिकारियों, ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ (पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन) के अध्यक्ष एवं सदस्यों, निरीक्षकों और बड़ी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति में आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में गांधीजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने 17 सितंबर से चल रहे राष्ट्रव्यापी “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया है,

पिछले एक पखवाड़े से विभिन्न स्टेशनों और रेलवे परिसरों में सफाई और जागरूकता पहलों का आयोजन किया जा रहा था, जिसका समापन आज 2 अक्टूबर को हुआ। ये प्रयास रेलवे कर्मचारियों, यात्रियों और स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी के साथ स्वच्छता, सफाई और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने पर केंद्रित थे।भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों और रेलवे कर्मचारियों की मदद से मार्ग में आने वाली रेलवे कॉलोनियों को कवर करते हुए स्वच्छता जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न स्थानों से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल पोर्टिको तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों के एक समूह द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता पर ‘नुक्कड़’ नाटक प्रस्तुत किया। उसके बाद आसनसोल मंडल के विभिन्न कार्यालय परिसरों में सभी अधिकारियों सहित रेलवे कर्मचारियों ने ‘श्रमदान’ गतिविधियों में भाग लिया।आज, हम गर्व के साथ स्वच्छ भारत मिशन के 10 परिवर्तनकारी वर्ष मना रहे हैं, एक ऐसी पहल जिसने पूरे भारत में स्वच्छता और सफाई में क्रांति ला दी है।

Related posts

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

क्षतिग्रस्त पुल का समय रहते मरम्मती नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता :

admin

राजेश कच्छप ने नगड़ी प्रखण्ड में किया ₹10,42,67,698 की लागत से पथ का शिलान्यास

admin

Leave a Comment