SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

इंजीनियर्स डे पर आयोजित टेकक्वेस्ट 4.0 क्विज़ में बोकारो स्टील प्लांट की टीम विजयी

बोकारो (ख़बर आजतक) : इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) द्वारा बहुप्रतीक्षित मेगा टेक्निकल क्विज, टेकक्वेस्ट 4.0 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सेल की विभिन्न इकाइयों, जिनमें राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट इत्यादि शामिल हैं, का प्रतिनिधित्व करने वाली लगभग 70 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

प्रारंभिक, सेमीफाइनल और फाइनल सहित कई चुनौतीपूर्ण राउंड के बाद, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के गैस यूटिलिटीज विभाग की टीम ने टेकक्वेस्ट 4.0 क्विज़ में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए जीत हासिल की. विजेता टीम में ऋषि कांत गुप्ता, (एजीएम) और एस. डब्ल्यू. किस्पोट्टा, एजीएम शामिल थे। भिलाई स्टील प्लांट की टीम ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया, जबकि बोकारो स्टील प्लांट की एक अन्य टीम, जिसका प्रतिनिधित्व शुभम वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, कॉन्ट्रैक्ट सेल – वर्क्स, और राहुल रंजन पांडा, वरिष्ठ प्रबंधक, हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) ने किया, ने दूसरे उपविजेता का पुरस्कार जीता.

इन शीर्ष प्रदर्शन करने वालों के अलावा, बोकारो स्टील प्लांट की दो अन्य टीमें भी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल दौर में पहुँची. इनमें से एक का नेतृत्व श्री देबब्रत चौधरी, महाप्रबंधक, एचएसएम, और जनीशर इमाम, एजीएम, (एसआईजीएस) तथा दूसरी दुर्गा प्रसाद और नयन चक्रवर्ती, दोनों ओसीटी, (डीएनडब्ल्यू विभाग) ने किया.

टेकक्वेस्ट 4.0 क्विज़ में कई तरह के विचारोत्तेजक प्रश्न शामिल थे, जिनमें स्टील रोलिंग में उपयोग किए जाने वाले सेंडज़िमिर मिल (जेड-मिल) का विकास, क्राउड-सोर्स्ड वेदर मॉनिटरिंग सिस्टम, ज़ोमैटो की वेदर यूनियन पहल, कॉफ़ी फ़िल्टर का आविष्कार और जंग और क्षरण के आर्थिक प्रभाव जैसे विषय शामिल थे.
विजेताओं को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए. अपने संबोधन में श्री दासगुप्ता ने टेकक्वेस्ट जैसे कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया, जो सेल के कर्मचारियों के विकास और तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ावा देते हैं.

Related posts

आजसू पार्टी पेटरवार प्रखंड कमिटी का किया गया विस्तार

Nitesh Verma

पूरे प्रदेश में सनातन धर्म का संदेश घर-घर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य: आदित्य विक्रम जयसवाल

Nitesh Verma

करम पूजा महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय

Nitesh Verma

Leave a Comment