झारखण्ड धनबाद

इंटर स्टेट चेक पोस्ट का सिटी एसपी ने किया निरीक्षण

प्रतीक सिंह, धनबाद

धनबाद : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही जिला पुलिस व प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. इसके लिये सीमावर्ती क्षेत्र के अलावा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर चेक पोस्ट लगाये गये है । इसी उद्देश्य के तहत जिले में 11 इंटर स्टेट एवं 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं। चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी वहनों की निरंतर जांच की जा रही है।

इसी संदर्भ में रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजीत कुमार महोदय ने बलियापुर थाना अंतर्गत सरसा कुंडी, कालीपुर व घड़बड़ स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी महोदय ने स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा किए जा रहे वाहन जांच पंजी की समीक्षा की और वहां मौजूद पदाधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।

महोदय ने निर्देश दिया कि छोटे-बड़े सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जाए और अगर किसी वाहन से आपत्तिजनक सामग्री या अवैध राशि बरामद होती है, तो उसे जब्त कर तत्काल वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान एसपी महोदय द्वारा खुद भी छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गई और वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बल के जवानों को एमसीसी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Related posts

गोमिया : भीख मांगने वाले पीने की पानी को खरीद कर पीने को मजबूर

admin

हंसदेव जंगल को उजड़ने से बचाने के लिए भारत क्रांति पार्टी आंदोलन में भाग लेगा: विजय शंकर नायक

admin

झारखंड पुलिस ने ध्वस्त किया था बंकर, बदले में नक्सलियों ने की थी दो जवानों की हत्या…

admin

Leave a Comment