.कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन और मेसर्स धीरज कुमार के बीच हुआ समझौता।
बोकारो : महासचिव कुमार रवि (चौबे) के नेतृत्व में कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन, बोकारो और राजेश सिंह के नेतृत्व में मेसर्स धीरज कुमार, बेगुसराय ने श्रम पर पारस्परिक सहमति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
यूनियन ने मेसर्स धीरज कुमार की ठेकेदारी के तहत इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के हॉलेज विभाग के तहत काम करने वाले अपने पंजीकृत श्रमिकों की जिम्मेदारी ली है।
ठेकेदार एवं यूनियन ने 05 खण्ड पर समझौते पर हस्ताक्षर किये।
यूनियन नेता रवि चौबे ने श्रमिकों और ठेकेदारों को बधाई दी और विभाग के तहत काम करने वाले हमारे पंजीकृत सदस्यों को बिना किसी परेशानी के संयंत्र के भीतर स्वस्थ कामकाज और पारस्परिक कार्य प्रगति का आश्वासन दिया।
ठेकेदार द्वारा अधिकृत व्यक्ति श्री राजेश सिंह ने भी स्वस्थ एवं सहयोगात्मक कार्य संस्कृति की अपेक्षा के साथ यूनियन एवं पंजीकृत यूनियन कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
राजेश सिंह ने आश्वासन दिया कि वेतन, ईएसआईसी, ईपीएफओ, भत्ते और अन्य लाभों जैसे सभी वैधानिक भुगतान समय पर और वास्तविक रूप में भुगतान किए जाएंगे। काम के किसी भी समय किसी भी कर्मचारी को तब तक परेशान नहीं किया जाएगा जब तक कि वह किसी भी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न हो।
यूनियन प्रतिनिधि रवि चौबे ने कहा कि मेहनतकश श्रमिक पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं और बदले में सुरक्षित भुगतान और लाभ की उम्मीद कर रहे हैं।
बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में यह शुरुआत है और हम धीरे-धीरे और लगातार बियाडा कारखानों में कार्यरत प्रत्येक श्रमिकों के मुद्दे को कारखाना अधिनियम, 1948 और ट्रेड यूनियन अधिनियम 1926 के नियमों और विनियमन के तहत हल करेंगे।
इस समझौते की जानकारी प्लांट मैनेजर, आईओसीएल, केंद्रीय श्रम विभाग, राज्य श्रम विभाग और सभी जिम्मेदार विभागों को दी जाएगी