कसमार झारखण्ड बोकारो

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी योगेन्द्र महतो का खुला कसमार में चुनावी कार्यलय

रंजन वर्मा, कसमार

कसमार : गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी योगेन्द्र प्रसाद महतो का कसमार प्रखंड में कसमार व खैराचातर में रविवार को चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक बबिता देवी विधिवत फीता काटकर किया। इस दौरान पूर्व विधायक बबिता देवी ने कहा कि एनडीए गठबंधन झूठ की फैक्ट्री है। राज्य की जनता को पिछले 19 वर्षो तक छलने का काम किया है। कार्यकाल में सिर्फ निराशा और नकारात्मकता हाथ मिली है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय काम नहीं हो पाया है विधानसभा क्षेत्र में विकास के कोई काम नहीं किया। चुनाव आया है तो फिर लोगों को बरगला रहे हैं। यह चुनाव एक अवसर है।लेकिन इस बार जनता जाग चुकी है और वोट की चोट देने जा रही है। पूर्व विधायक बबिता देवी ने महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति तैयारी की। बैठक के दौरान सभी को जीत सुनिश्चित के लिए कई टिप्स बताया गया। कहा कि इंडिया गठबंधन के नेतृत्व वाली सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं। मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल, कृषि ऋण माफ किया है। कोरोना काल में मजदूरों को घर पहुंचाने का काम किया गया था। इसलिए जनता फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनाएगी। कहा हेमंत सोरेन ने जो योजना लाई है, उससे युवा, बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। फिर से हमलोग भारी बहुमत से जीतेंगे और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। मौके पर प्रमुख सह झामुमो नेत्री नियोति कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, सचिव सोहेल अंसारी, प्रिया देवी, मो शेरे आलम, सिकंदर कपरदार, नरेश कुमार महतो, बिनोद बिहारी महतो, धर्मेंद्रू मुखर्जी, धनन्जय स्वर्णकार, मेहरूल होदा, फारूक अंसारी, हसन अंसारी, बबलू अंसारी, सौकत अंसारी, हरेंद्र महतो, रविशंकर महतो, सुभाष चन्द्र ठाकुर, आदि शामिल थे।

Related posts

युवा आजसू राँची जिला (ग्रामीण) प्रतिनिधि सम्मेलन सम्पन्न

admin

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

मां शारदे सेवा सदन में कर्मियों एवं प्रबंधन ने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का किया स्वागत

admin

Leave a Comment