झारखण्ड धनबाद

ईद-उल-जोहा (बकरीद) के मौके पर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई नमाज

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद:- ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर जिले के सभी ईदगाह और मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर नमाजियों ने देश की खुशहाली, बरकत, अमन और चैन की दुआ मांगी। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने बताया कि सभी जगह उल्लास पूर्वक और पूरे अकीदत के साथ त्योहार मनाया गया।उन्होंने बताया कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। सभी थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ मेजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। सुबह 6:00 बजे से कंट्रोल रूम कार्यरत रहा।

कंट्रोल रूम में कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। नगर निगम की टीमों ने साफ-सफाई और पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष व्यवस्था की थी।वहीं सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव ने न्यू स्टेशन, नया बाजार, वासेपुर व भूली समेत अन्य इलाकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशि कान्त सिंकर, बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री प्रवीण कुमार व भूली ओपी प्रभारी श्री अभिनव कुमार व पुलिस के अन्य जवान मौजूद थे।धनबाद के रेलवे ग्राउंड में सबसे बड़ी नमाज अदा की गई। यहां हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ सजदा कर ईद-उल-जोहा की नमाज अदा की। नमाज के दौरान सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। रेलवे ग्राउंड के अलावा गोविंदपुर, झरिया, कुसुंडा, भुली, बलियापुर, लोयाबाद, सरायढेला और बैंक मोड़ सहित जिले के विभिन्न इलाकों की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।

Related posts

ED: झारखंड के सीएम सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव ईडी के सामने हुए पेश, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

admin

More than 500 people attended the Annual Jalsa of Jamia Dar-ul-Qirat Boys Madrassa

admin

चैंबर ने राँची नगर निगम प्रशासक को किया पत्राचार, कहा – “निगम क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए बड़ी – बड़ी एजेंसियों को जिम्मेवारी दी गई किन्तु वर्तमान में राँची में ड्रेनेज सिस्टम डैमेज”

admin

Leave a Comment