गोमिया झारखण्ड बोकारो

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांध के सहायक अध्यापक ओमशंकर रजक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, पद से हटाए गए

प्रखंड प्राधिकार समिति की बैठक में हुआ निर्णय, सेवा शर्त नियमावली के तहत हुई कार्यवाही

तेनुघाट (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड प्राधिकार समिति की बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बांध के सहायक अध्यापक ओमशंकर रजक को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पद से मुक्त करने का निर्णय लिया गया। यह कार्रवाई झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 की कंडिका 11(iii) के तहत की गई है।

जानकारी के अनुसार, बोकारो उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला कार्यकारिणी समिति, समग्र शिक्षा अभियान की बैठक में लिए गए निर्णयों के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रखंड प्राधिकार समिति को पत्रांक 637 के माध्यम से निर्देशित किया गया था। इसमें सहायक अध्यापक ओमशंकर रजक के विरुद्ध प्रशासनिक-सह-अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्ति की अनुशंसा की गई थी।

इस निर्णय के बाद ओमशंकर रजक को सहायक अध्यापक के पद से पदमुक्त कर दिया गया है। बैठक में पंचायत एवं प्रखंड प्रशासनिक समिति द्वारा नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया गया।

Related posts

JBKSS के संगठन अमरेश कुमार महतो उर्फ अमर लाल के नेतृत्व में हुआ था मजबूत

admin

विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन द्वारा शिवभक्तों के बीच चाय बिस्किट वितरण

admin

एनआईटी जमशेदपुर व सरला बिरला के बीच एमओयू

admin

Leave a Comment