झारखण्ड पेटरवार बोकारो

उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी पेटरवार में स्मार्ट क्लास से बच्चों को दी जा रही शिक्षा

रंजीत कुमार, सचिव

पंकज सिन्हा, पेटरवार

बोकारो: पेटरवार प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और रुचिकर तरीके से पढ़ाई का अवसर मिल रहा है। जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ा है और उनकी समझने की क्षमता भी विकसित हो रही है।

सुभास कुमार चौहान

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने बताया कि स्मार्ट क्लास में वीडियो, ऑडियो और एनिमेशन के माध्यम से विषयवस्तु को सरल भाषा में समझाया जाता है, जिससे बच्चों को कठिन विषय भी आसानी से समझ में आ जाते हैं। बच्चों में उपस्थिति प्रतिशत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और वे तकनीकी शिक्षा से जुड़कर अपने भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।स्मार्ट क्लास के माध्यम से गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों को रोचक तरीके से पढ़ाया जा रहा है, जिससे बच्चों की जिज्ञासा बनी रहती है और वे सक्रिय रूप से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान कर रहे हैं।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे सेमीनार का हुआ आयोजन

admin

‘आदित्य विक्रम जायसवाल को मिले राँची विधानसभा सीट से मौका’ वैश्य संगठनो की बैठक में बनी सहमति

admin

सीसीएल प्रबंधन के द्वारा नदी को प्रदुषित करना और संकीर्ण करना काफी गंभीर विषय है : माधव लाल सिंह

admin

Leave a Comment