झारखण्ड पेटरवार बोकारो

उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार ने पेटरवार में पंजाब नेशनल बैंक शाखा का किया उद्घाटन

बेहतर सेवा देने के लिए पीएनबी कृतसंकल्पित
है : बीरेंद्र कुमार चौधरी

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार आर एल खालसा परिसर में सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक शाखा का उद्घाटन जिला उपमहाप्रबंधक सुबोध कुमार ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि काफी दिनों के प्रयास के बाद और यहां के लोगों के सकारात्मक सहयोग के कारण ही यह बोकारो जिले का 11 वीं शाखा खोलने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस शाखा के खुलने से यहां के लोगों को बैंकिग कार्य के लिए दूर दराज जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी। सभी तकनीकों के माध्यम से ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए पीएनबी कृतसंकल्पित है। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज, शाखा प्रबंधक बीरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभाष चंद्रा, मिथलेश, राम अवतार मोर, शिव शंकर सहाय, ललित जैन रामकुमार बंसल, लीला चावला, महेंद्र चौधरी,अजित लोहानी ,अमन चावला एवं काफी संख्या में व्यावसायिक के लोग मौजूद थे।

Related posts

दीपिका पाण्डेय सिंह की अध्यक्षता में एनपीए अधित्याग के संबंध में एसएलबीसी व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

Nitesh Verma

ESL Steel Limited organizes Inter-School Science Exhibitions to Increase Creativity and Inculcate Scientific Temper

Nitesh Verma

सेल मैनेजमेंट एंड बिज़नेस क्विज में बीएसएल की टीमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Nitesh Verma

Leave a Comment