झारखण्ड बोकारो

उपायुक्त ने अपूर्ण पीएम आवास और शहरी विकास कार्यों पर कड़ी निगरानी का आदेश दिया

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने मंगलवार को चास नगर निगम के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, सहायक नगर आयुक्त श्री जयपाल सिंह समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने पीएम आवास योजना शहरी (पीएमएवाई-आर) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 19-20, 20-21 एवं 22-23 के अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने का आदेश दिया। उन्होंने लाभार्थियों को आवास पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेरित करने एवं प्रतिदिन निगरानी करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, वर्टिकल थ्री (पीएम आवास) के तहत 160 फ्लैटों के निर्माण कार्य के समापन हेतु एजेंसी से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्यवाही करने की अपील की गई।

उपायुक्त ने शहरी पेयजलापूर्ति योजना फेज टू के कार्यों को जल्द पूरा करने तथा फेज थ्री के लिए डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिये। तालाबों के जीर्णोद्धार में अतिक्रमण मुक्त कराने, जुर्माना वसूलने और 15वें वित्त आयोग के तहत पूर्ण योजनाओं का सोशल ऑडिट कराने की भी सलाह दी गई।

साथ ही, चास नगर निगम के अंतर्गत शहरी श्रमिकों को जाब कार्ड निर्गत करने एवं स्ट्रीट वेंडरों के लिए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश उपायुक्त ने जारी किए।

Related posts

जमशेदपुर डीडीसी मनीष कुमार बनें पाकुड़ के नए उपायुक्त, कार्मिक विभाग ने देर शाम जारी की अधिसूचना

admin

पाकुड़ के गोपिनाथपुर जाने भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हेमन्ता विस्वा सरमा को प्रशासन ने रोका, बिफरे हेमन्ता ने कहा – “झारखण्ड के वर्तमान हालात को छिपाना चाहती है हेमन्त सरकार”

admin

आईआईएम राँची ने झारखंड के एनजीओ प्रतिज्ञा के साथ मिलकर जगन्नाथपुर बस्ती में दूसरी सामुदायिक पुस्तकालय का किया शुभारंभ

admin

Leave a Comment