झारखण्ड धनबाद

उपायुक्त ने किया ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना

कलेक्ट्रेट में किया ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का उद्घाटन

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से 12 ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 12 ईवीएम डेमोंसट्रेशन वैन को रवाना किया है। धनबाद संसदीय क्षेत्र के धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी, बाघमारा और टुंडी विधानसभा में दो-दो वैन विधानसभा चुनाव की घोषणा होने तक भ्रमण करेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कलेक्ट्रेट तथा अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं।

ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन और ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर पर कोई भी मतदाता चुनाव की पारदर्शी प्रक्रिया से रूबरू हो सकते हैं। मतदाता, मतदान की प्रक्रिया को समझ सकते हैं। डमी वोट देकर चुनाव प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही उपायुक्त ने युवा वोटरों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर मतदान करने की अपील की।

मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पदाधिकारी (निर्वाचन) सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री जियाउल अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, निर्वाचन शाखा के प्रधान लिपिक श्री अरूण धारी, श्री सागर कुमार (भजोहरि) के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

उत्पाद सिपाही की दौड़ में मृत हुए सभी युवाओं के परिजनों को 50 लाख रुपया और एक सरकारी नौकरी दे सरकार : अमर बाउरी

admin

विधायक डॉ लंबोदर महतो ने लाभुकों के बीच किया बकरी और सूअर का वितरण

admin

कसमार : हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया गोट पूजा व बरद खूंटा

admin

Leave a Comment