बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को जनता दरबार में आये लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में बोकारो जिले सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से करीब 70 फरियादी पहुंचे थे. उपायुक्त ने एक-एक कर सभी की समस्या सुनी. कई का ऑन स्पॉट समाधान भी किया.
बाइकी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि विवाद, अवैध कब्जा, अतिक्रमण, आपूर्ति विभाग, अबुआ आवास, राजस्व, श्रम विभाग आदि से संबंधित आवेदन शिकायतें लेकर लोग पहुंचे थे. मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग पीयूष, चास सीओ दिवाकर दुबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.