झारखण्ड बोकारो

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी फरियाद, मामलों का ऑन स्पॉट किया निष्पादन

बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को जनता दरबार में आये लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में बोकारो जिले सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से करीब 70 फरियादी पहुंचे थे. उपायुक्त ने एक-एक कर सभी की समस्या सुनी. कई का ऑन स्पॉट समाधान भी किया.

बाइकी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि विवाद, अवैध कब्जा, अतिक्रमण, आपूर्ति विभाग, अबुआ आवास, राजस्व, श्रम विभाग आदि से संबंधित आवेदन शिकायतें लेकर लोग पहुंचे थे. मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग पीयूष, चास सीओ दिवाकर दुबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.

Related posts

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश

Nitesh Verma

राजेश कच्छप ने आमरण अनशन में बैठे अनूप केशरी सहित 14 को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

Nitesh Verma

एक समृद्ध समाज निर्माण के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करना चाहिए : डीडीसी

Nitesh Verma

Leave a Comment