झारखण्ड धनबाद

उपायुक्त व एसएसपी के द्वारा धनबाद मंडल कारा में औचक छापेमारी की गई

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद(खबर आजतक):- विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार की देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने धनबाद मंडल कारा में औचक छापामारी की।इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल कारा में छापामारी अभियान जारी है। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है।उपायुक्त ने कहा कि मंडल कारा के सभी वार्ड की गहन जांच पड़ताल करने के लिए 7 टीम छापामारी कर रही है।वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राज्य सरकार एवं पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशानुसार मंडल कारा में छापामारी की जा रही है।

जेल के अंदर रहकर भी कुछ लोग गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।एसएसपी ने बताया कि प्रत्येक टीम के साथ एक-एक डीएसपी मौजूद है। जो बारीकी से सभी वार्ड एवं बंदियों की तलाशी कर रहे है। किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

Related posts

जेसीआई एक्सपो 12 अक्टूबर से, इस बार लगेंगे 300 से अधिक स्टॉल: अरविंद राजगढ़िया

admin

स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना को बंद करने के खिलाफ सुनवाई के बाद कोर्ट ने विभिन्न विभागों से माँगा जवाब

admin

गोमिया : स्वांग हवाई अड्डा में ग्रामीण जुटे, इको पार्क का विरोध जारी

admin

Leave a Comment