झारखण्ड धनबाद

“एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर सीएमडी ने किया मेगा प्लांटेशन अभियान का शुभारंभ

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

कुनुस्तोड़िया (खबर आजतक):- भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुपालन में ईसीएल में ‘स्वच्छता ही सेवा, 2024’ अभियान के तहत मेगा प्लांटेशन ड्राइव चलाया जा रहा है जिसके तहत 23.09.2024 को कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के बांसड़ा साईडिंग में कंपनी के सीएमडी श्री समीरन दत्ता के नेतृत्व में ढाई हज़ार पौधे लगाए गए। इस दौरान सीएमडी के साथ कंपनी के स्वतंत्र निदेशक श्री शिव तपस्या पासवान व श्री शिव नारायण पाण्डेय, निदेशक (वित्त व कार्मिक) मो. अंजर आलम तथा निदेशक (तकनीकी) श्री नीलाद्रि राय प्रमुखता से मौजूद रहे।
ग़ौरतलब है कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ की थीम पर यह पौधारोपण अभियान संपन्न हुआ।

इस अभियान के बारे में बताते हुए मुख्य अतिथि श्री समीरन दत्ता ने कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ की थीम पर आज हम वृहद रूप से यहाँ उपस्थित होकर समन्वित रूप से पौधारोपण कर रहे हैं यह पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को स्थापित करता है। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि इस अभियान से आप सबों को खुले मन से जुड़ना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इसके पहले क्षेत्र की बेलबाद साईडिंग के मिलि’ज़ गार्डेन में स्वामी विवेकानंद के नवनिर्मित स्टेच्यू का अनावरण भी सीएमडी श्री समीरन दत्ता के करकमलों से किया गया। आगत सभी अतिथियों का स्वागत कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री एस. सी. मित्रा ने किया।

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस के छात्रों के बीच ‘हैज़र्डस् ऑफ टोबैको – ए वर्ल्ड इविल’ किताब का पाठ व छात्रों के बीच वितरण

admin

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने की अपील

admin

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को गोमिया में श्रद्धांजलि, भाकपा माले और पुलिस महकमे ने किया मौन धारण

admin

Leave a Comment