झारखण्ड राँची

“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के तहत मंजियोर गाँव में 200 पौधे लगाए गए


राँची (खबर_आजतक): ईआईएसीपी पीसी हब, झारखंड द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान और वन महोत्सव के अंतर्गत अनगड़ा प्रखंड के मंजियोर गाँव में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें गोस्सनर कॉलेज, मासू ग्राम मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कुल 200 पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोग्राम ऑफिसर सुमन समीर ने की। उन्होंने बच्चों को “मिशन लाइफ” (Lifestyle for Environment) के महत्व, पौधारोपण की विधियों और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।

इनफॉर्मेशन ऑफिसर पंकज कुमार ने भारत सरकार के नेट ज़ीरो कार्बन एमिशन 2047 लक्ष्य और पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सरला बिरला विश्वविद्यालय के डॉ. संजीव सिन्हा, मेघा सिन्हा, डॉ. साग्निका प्रधान, डॉ. विजय कुमार साव, डॉ. विकास कुमार और डॉ. बी.सी. राउत शामिल रहे।

अंत में विद्यार्थियों ने “हर घर एक पेड़” लगाने का संकल्प लिया।


अगर आपको इसी शैली में सोशल मीडिया पोस्ट या कैप्शन भी चाहिए, तो बताइए।

Related posts

राँची पहुँचे जदयू के प्रदेश प्रभारी डॉ अशोक चौधरी, कार्यकर्ताओं ने 51 किलो का माला पहनाकर किया स्वागत

admin

महोत्सव को लेकर है जबरदस्त उत्साह, 25 तक जमा होंगे फॉर्म : संजय सेठ

admin

चतुर्थी से खुलेंगे पंडाल के पट्ट, सेवा हेतू तैयार हैं जिला दुर्गा पूजा सुरक्षा समिति के स्वयंसेवक

admin

Leave a Comment