झारखण्ड राँची राजनीति

“एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे का सशक्त करने की दिशा मे लोकतांत्रिक कदम : अन्नपूर्णा देवी

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): गिरिडीह के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में “वन नेशन, वन इलेक्शन (एक राष्ट्र, एक चुनाव)” विषय पर एक विचार-विमर्श संगोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की सांसद अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुईं।

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि “एक देश, एक चुनाव” की अवधारणा भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे को सशक्त करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह प्रणाली न केवल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देगी बल्कि नीति निर्माण में स्थिरता और पारदर्शिता भी लाएगी। इससे लगातार होने वाले चुनावों में होने वाले व्यय में भी उल्लेखनीय कमी आएगी, जिससे जनता के धन का अधिक सार्थक और प्रभावी उपयोग संभव हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि यह पहल लोकतंत्र की जड़ों को और अधिक मजबूत करेगी।
प्रशासन की गुणवत्ता में सुधार लाएगी।
नीति निर्माण में निरंतरता सुनिश्चित करेगी और देश भर में सुशासन की नींव को और अधिक मजबूत बनाएगी।

इस कार्यक्रम में बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, छात्र-छात्राएं, बुद्धिजीवी वर्ग, अधिवक्ता, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, व्यापारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

समस्त भारतीयों को एकता-सूत्र में पिरोती है हिन्दी : प्राचार्य डॉ. गंगवार

admin

भाजपा के कद्दावर नेता गुणानंद महतो जेबीकेएसएस में शामिल

admin

पेटरवार के आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया काली पूजा एवं लक्ष्मी पूजा

admin

Leave a Comment