कसमार झारखण्ड बोकारो

एनएच दांतू और रविदास टोला के बीच निर्माधिण फोर लैन सड़क पर क्रोसिंग देने की मांग

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमाऱ (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला के कसमार प्रखण्ड के अंतर्गत एनएच दांतू पंचायत से रविदास टोला के बीच भारतमाला परियोजना के तहत निर्माण हो रहे फोरलैन में रोड क्रॉसिंग देने की मांग स्थानीय लोगों ने किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को लिखे पत्र में ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 10 गांव के लोगों का आवागमन इस सड़क से वर्षों से हो‌ रहा है। पीसीसी रोड रोड बना है जो एनएच-23 से जुड़ा हुआ है। एनएच 23 रोड किनारे उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, अस्पताल, बाजार, तथा अन्य तमाम सुविधाओं हेतु NH 23 रोड पर जाना आना लगा रहता है । जिसमें बीच में फोर लाइन सड़क निर्माधिण है। अगर रोड क्रॉस नहीं बनाया जाता है तो 10 टोलों के सैकड़ों लोगों को काफी परेशानी होगी। लंबी दूरी तय कर दांतू आना पड़ेगा। आवेदन में दर्जनों ग्रामीणों का दस्तखत है।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी आज झारखण्ड दौरे पर, गढ़वा और चाईबासा के चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

admin

पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने 100 KVA के ट्रांसफॉर्मर का किया उद्घाटन…ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

admin

आसनसोल रेल मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में ‘हिंदी कुंजीयन प्रशिक्षण कार्यशाला’ संपन्न

admin

Leave a Comment