झारखण्ड बोकारो

एसडीओ – सिटी डीएसपी ने होटल वेस्टर्न का लिया जायजा, एफआइआर दर्ज

भयमुक्त माहौल में जिलावासी मनाएं नये वर्ष का आगमन, सभी होटल/बैंक्वेट हाल में तैनात रहेगी पुलिस बल

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया मोड़ स्थित हॉस्टल वेस्टर्न में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शुक्रवार रात हुई मारपीट, तोड़फोड़ एवं कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आने पर उपायुक्त विजया जाधव ने मामले में संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा एवं सिटी डीएसपी आलोक रंजन को होटल में हुई घटना का संयुक्त जायजा लेने का निर्देश दिया।
उपयुक्त के निर्देश पर दोनों पदाधिकारी ने होटल वेस्टर्न का शनिवार शाम जायजा लिया। होटल संचालक एवं कर्मियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। साक्ष्यों को एकत्र किया।

मौके पर सिटी डीएसपी अलोक रंजन ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है, पुलिस मामले की गंभीरता से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
एसडीओ/एसडीपीओ ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर कर्मियों/ प्रत्यक्ष दर्शियों का बयान दर्ज किया।
उधर, उपायुक्त विजया जाधव ने जिला वासियों से भयमुक्त माहौल में नये वर्ष का आगमन मनाने की बात कहीं है। सभी होटल एवं बैंक्विट हॉल में पुलिस बलों की तैनाती को लेकर निर्देश दे दिया गया है। होटल संचालकों एवं बैंक्विट हॉल प्रबंधन को परिसर में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन को निर्देश दिया गया है। प्रशासन अलर्ट मोड में है। विधि-व्यवस्था को लेकर सभी गतिविधि पर जिला प्रशासन नजर बनाएं हुए हैं।

Related posts

एक्सआईएसएस में डॉ के एस सिंह की 91वीं जयंती पर दूसरा डॉ कुमार सुरेश सिंह मेमोरियल लेक्चर आयोजित

admin

Vedanta ESL Steel Limited celebrates Swachchata Hi Seva Campaign with various Cleanliness & Plantation Drives

admin

कोकर टुँकी टोला में हरगड़ी पूजा का आयोजन

admin

Leave a Comment