झारखण्ड राँची

एसबीयू और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, मर्सेड के बीच शैक्षणिक करार, शोध और छात्र आदान-प्रदान को मिलेगा बढ़ावा

राँची (ख़बर आजतक) : सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) और अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, मर्सेड के बीच एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता (MoU) हुआ है। इस समझौते से दोनों संस्थानों के बीच शोध, परामर्श, शैक्षणिक और अनुसंधान गतिविधियों में सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा।

एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया द्वारा इस आशय का पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह अमेरिका का शीर्ष विश्वविद्यालय है और इसके साथ करार से एसबीयू का वैश्विक शैक्षणिक कनेक्शन और मजबूत हुआ है। इससे पहले एसबीयू ने एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंकॉक समेत पाँच अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से करार किया है, और यह छठा विदेशी एमओयू है।

इस करार के तहत दोनों विश्वविद्यालयों के बीच संयुक्त शोध परियोजनाएँ, संगोष्ठियों और सम्मेलनों का आयोजन, छात्रों व संकायों का आदान-प्रदान, तथा नवीनतम शैक्षणिक जानकारी साझा करने जैसी पहलें की जाएँगी।

प्रो. पाठक ने यह भी कहा कि यह साझेदारी विद्यार्थियों को शिक्षा की उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक अनुभव भी प्रदान करेगी। इससे एसबीयू के छात्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए और अधिक सक्षम बनेंगे।

— संवाददाता

Related posts

खटाल के समीप बेजिटेबल मार्केट में धरने पर बैठे कर्मचारियों से मिले आदित्य

admin

राष्ट्रपति मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के नए झंडे, प्रतीक चिन्ह का किया अनावरण, लंबित मामलों पर कही बड़ी बात

admin

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे दिल्ली जा रहे हो समाज के आंदोलनकारियों का बोकारो स्टेशन में स्वागत

admin

Leave a Comment