झारखण्ड राँची

एसबीयू और यूनिसेफ में बनी सहमति

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एसबीयू में यूनिसेफ बाल एवं महिला अधिकारों, जलवायु परिवर्तन, जल प्रदूषण के अलावा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक के नेतृत्व में विवि के एक प्रतिनिधिमंडल और यूनिसेफ के अधिकारियों के बीच बैठक के बाद इस आशय से संबंधित प्रस्ताव पर सहमति बनी है।

इस संबंध में यूनिसेफ और विवि के बीच आने वाले दिनों में आशय पत्र पर भी हस्ताक्षर किया जाएगा।

इस बैठक के दौरान यूनिसेफ की ओर से स्टेट चीफ डॉ. कनीनिका मित्रा के अलावा डॉ.लक्ष्मी, डॉ. आस्था और डॉ. प्रेमचंद उपस्थित थे। एसबीयू की ओर से प्रो. गोपाल पाठक के नेतृत्व में डॉ. अरबिंद भंडारी, डॉ. अशोक अस्थाना, डॉ. श्वेता, डॉ. विद्या झा और अनुभव अंकित ने बैठक में भाग लिया।

वहीं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ.प्रदीप कुमार वर्मा ने यूनिसेफ के प्रस्ताव पर हर्ष व्यक्त किया है।

Related posts

ग्लैमर फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन 18-19 जुलाई को बोकारो में, देशभर के फैशन कलेक्शन एक ही छत के नीचे

admin

किशोर मंत्री के नेतृत्व में नगर आयुक्त शशि रंजन से मिला चैंबर का प्रतिनिधिमंडल

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

Leave a Comment