Uncategorized

एसबीयू का दीक्षांत समारोह 11 अप्रैल को, हो रही भव्य तैयारी

राँची(नितीश मिश्र): एसबीयू द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक व कुलपति प्रो जगनाथन ने कहा कि एसबीयू का द्वितीय दीक्षांत समारोह विवि के दीक्षांत मंडप में 11 अप्रैल को दिन के 11 बजे से होगा। समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष गंगवार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में ‘मिलेट मैन’ के नाम से मशहूर पद्मश्री डॉ. खादर वली बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही कुलाधिपति जयश्री मोहता, प्रतिकुलाधिपति बिजय दलान, शासी निकाय के सदस्य अनंत जाटिया एवं राज्यसभा सांसद सह सदस्य, शासी निकाय डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

प्रो. जगनाथन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय परिसर में भव्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने विवि के विजन और मिशन की चर्चा करते हुए एसबीयू में पाठ्यक्रम से इतर पाठ्येत्तर गतिविधियों का भी जिक्र किया। हैकथॉन प्रतियोगिता से लेकर क्रिकेट और योग में विवि को लगातार मिल रही सफलता को उन्होंने अतुलनीय बताया। उन्होंने भरोसा जताया कि अपने बेहतरीन शैक्षणिक माहौल और आधारभूत संरचनाओं के बूते एसबीयू आने वाले दिनों में भी अनवरत झारखण्ड के पठन-पाठन का केन्द्र बना रहेगा।

प्रो गोपाल पाठक ने अमेरिका के पाँच शीर्ष विश्वविद्यालयों के साथ एसबीयू के जुड़ने को विवि के इतिहास में मील का पत्थर करार दिया। विवि में पहली बार हाल ही में हुए ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप के सफल आयोजन की उन्होंने चर्चा करते हुए आने वाले दिनों में इससे भी बड़े आयोजन की उम्मीद जताई। उन्होंने जानकारी दी कि एनईपी 2020 के अनुरूप इस साल से विवि के विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम के अलावे अपने पसंदीदा कोर्स का चयन भी कर सकने में सक्षम होंगे। बिरला परिवार की परंपरा ‘ गुणवतापूर्ण शिक्षा’ की चर्चा करते हुए उन्होंने कैंपस के सख्त अनुशासन और विवादरहित माहौल पर बात की।

एसबीयू के इस दीक्षांत समारोह में कुल 1664 डिग्री धारकों को प्रमाण पत्र सौंप जाएंगे। इसमें 43 स्वर्ण पदक विजेता भी शामिल होंगे जिन्हें ‘बसंत कुमार बिरला स्वर्ण पदक’ से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में पाँच विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी प्रदान की जाएगी।

Related posts

धनबाद : युवा राजद जिला अध्यक्ष ने 11 सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौपा ज्ञापन

admin

12 मई को होगा बोकारो क्लब का चुनाव, तैयारियाँ पूरी

admin

भगवान बिरसा मुण्डा के वंशज मंगल मुण्डा का निधन, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जताया शोक

admin

Leave a Comment