नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): अमेरिकी के न्यूयॉर्क शहर में झारखंड दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया, न्यूयॉर्क और बिहार एंड झारखण्ड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (बजाना) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार और झारखण्ड के प्रवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, प्रभारी कुलपति एस. बी. डांडीन एवं कुलसचिव प्रो. वी.के. सिंह ने प्रो. गोपाल पाठक को सम्मानित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया एवं उन्हें अपनी शुभकामना प्रेषित की हैं।