झारखण्ड शिक्षा

एसबीयू में ‘डायरेक्ट टैक्स मैनेजमेंट : प्रैक्टिकल इंप्लीमेंटेशन इन टैली एंड एक्सल’ पर कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में ‘डायरेक्ट टैक्स मैनेजमेंट: प्रैक्टिकल इंप्लीमेंटेशन इन टैली एंड एक्सल’ पर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में आईसीए के सेंटर हेड रजनीश पाण्डेय ने अपना व्याख्यान देते हुए पाठ्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।

इस दौरान विशेषज्ञ इंद्रनील रॉय ने अपने वृहत् अनुभव को साझा करते हुए एडवांस एक्सल सम्बंधित जानकारी के साथ सम्बंधित रोजगार के अवसर अपनी राय व्यक्त की। वहीं टैक्स विशेषज्ञ दीपेंद्र नाथ शाहदेव ने छात्र – छात्राओं के बीच प्रत्यक्ष कर से संबंधित सभी पहलुओं पर बात की और उन्हें इनकम टैक्स फाइल रिटर्न से संबंधित जानकारी मुहैया करवाई। इस दौरान विशेषज्ञ टीम ने कोर्सेज, प्लेसमेंट आदि से संबंधित जानकारी भी दी।

इस कार्यक्रम का संचालन एल जी हनी सिंह ने किया।

एसबीयू कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने विद्यार्थियों को टैक्स से संबंधित जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने इसे जटिल विषय करार देते हुए इस तरह की कार्यशाला को विश्वविद्यालय में आयोजित करने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का परिचय तथा स्वागत संबोधन डीन डॉ संदीप कुमार ने किया।

इस कार्यक्रम का संचालन में एलजी हनी सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. करण प्रताप सिंह ने दिया।

इस अवसर पर विवि के एसोसिएट डीन डॉ गौतम तांती सहित वाणिज्य एवं प्रबंधन के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति विजय कुमार दलान और मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यशाला के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Related posts

आदिवासी छात्र संघ ने मनाया 23वाँ स्थापना दिवस

Nitesh Verma

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघके पूर्व सचिव सह सहायक शिक्षक संजीव कुमार सिंह का निधन

Nitesh Verma

पुरानी विधानसभा मैदान में बन रहे पंडाल के मामले में राँची ज़िला दुर्गा पूजा समिति मुख्यमंत्री से मिलने का करेगी प्रयास

Nitesh Verma

Leave a Comment