SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

ऑक्सीजन प्लांट के पुराने एक्साईटेशन सिस्टम का नवीनीकरण एवं विद्युत् उपकरणों पर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के पुराने एक्साईटेशन सिस्टम का नवीनीकरण एवं विद्युत् उपकरणों पर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया गया. इस मौके पर पी के बैसाखिया, मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण), एस आर सिंह, मुख्य महा प्रबंधक (उपयोगिताएँ), तकनीकी सलाहकार सुनील शरण सिंह, ऑक्सीजन प्लांट के विभागाध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ वरीय अधिशासी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे.

ऑक्सीजन प्लांट के टर्बो कंप्रेसर 01 तथा 02 में बहुत पुराना रशियन मेक एक्साईटेशन सिस्टम का प्रयोग होता था जिसके स्पेयर पार्ट्स की अनुपलब्धता के कारण अनुरक्षण के कार्य में परेशानी होती थी तथा इसका डाउन टाइम बढ़ता जा रहा था. नवीनीकृत एक्साईटेशन सिस्टम को प्रतिस्थापित करने में ई टी एल विभाग के श्री बसंत केशव, मंतोष कुमार , आदित्य कुमार की टीम तथा ऑक्सीजन प्लांट के रणविजय कुमार एवं श्री मनीष स्नेही की अहम् भूमिका रही.

अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने एक्साईटेशन सिस्टम के नवीनीकरण एवं विद्युत् उपकरणों पर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के कार्य की सराहना की एवं भविष्य में और ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया.

Related posts

रोटरी क्लब बोकारो ने जगदीश सेठ स्मृति स्पोर्ट्स क्लब एवं हॉल का किया उद्घाटन

admin

कैंब्रिज ग्रुप के संस्थानों में मनाया गया शिक्षक दिवस

admin

आईआईएम राँची ने मनाया 12वाँ दीक्षांत समारोह, वितरित की गई 542 उपाधियाँ

admin

Leave a Comment