झारखण्ड धनबाद

“ऑपरेशन मातृ शक्ति” के तहत रेलवे कर्मचारियों द्वारा एक सराहनीय पहल

ट्रेन में प्रसव के बाद महिला यात्री को त्वरित सहायता

सरबजीत सिंह

कोलकाता:- पूर्व रेलवे के कर्मचारियों ने एक बार फिर “ऑपरेशन मातृ शक्ति” के तहत ड्यूटी के दौरान संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। 18 जून 2025 को लगभग 20:45 बजे स्टेशन प्रबंधक, मधुपुर तथा सुरक्षा नियंत्रण, आसनसोल से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 13158 डाउन तिरहुत एक्सप्रेस के कोच S-2 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री को प्रसव के बाद तत्काल चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता है।

सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) व जीआरपी (GRP) के संयुक्त प्रयास से सहायक उपनिरीक्षक यू. मंडल, हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार (RPF पोस्ट/मधुपुर), कांस्टेबल बी. हांसदा (SIB/मधुपुर), एएसआई डी. चौधरी (GRP/मधुपुर) एवं महिला RPF स्टाफ द्वारा ट्रेन के मधुपुर स्टेशन आगमन पर तुरंत सहायता पहुंचाई गई।

यात्री आसिफ जमाल मजहरी, निवासी कमरहट्टी, कोलकाता, अपने परिवार के साथ पीएनआर संख्या 6451524187 (कोच S-2, सीट 65, 67, 68, 71 एवं 72) पर मुजफ्फरपुर से कोलकाता की यात्रा कर रहे थे। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी बड़ी बहन इशरत फातिमा (उम्र 35 वर्ष), पति मोहम्मद मुस्ताक आलम, का जसीडीह स्टेशन के पास यात्रा के दौरान प्रसव हो गया है और उन्हें चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता है।

स्टेशन प्रबंधक, आरपीएफ एवं जीआरपी के सहयोग से मां और नवजात को सुरक्षित रूप से मधुपुर स्टेशन पर उतारा गया। तत्पश्चात रेलवे अस्पताल, मधुपुर की चिकित्सकीय टीम ने तुरंत प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की। प्रारंभिक जांच के बाद मां और शिशु को बेहतर उपचार हेतु सरकारी रेफरल अस्पताल, मधुपुर भेजा गया। RPF और SIB स्टाफ की मदद से विभागीय वाहन के माध्यम से परिवार सहित उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में महिला के भाई ने पुष्टि की कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में समुचित देखभाल की जा रही है।

परिवार ने मधुपुर आरपीएफ टीम और रेलवे प्रशासन का त्वरित कार्रवाई और मानवीय सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

पूर्व रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और कल्याण हेतु सदैव प्रतिबद्ध है और यह घटना एक बार फिर इसकी समर्पित सेवा भावना को दर्शाती है।

Related posts

धमकाने और हवाई फायरिंग करने वाले को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार…

admin

दुमका लोकसभा सीट के लिए दीपिका पांडेय सिंह प्रभारी मनोनित

admin

बोकारो : भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत बोसा अध्यक्ष से मिले कुमार अमित

admin

Leave a Comment