गोमिया

ओएनजीसी में दलाली प्रथा हावी: रैयतों के साथअन्याय बर्दाश्त नहीं : माधवलाल

रिपोर्ट :प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : महली बांध कथारा स्थित ओएनजीसी प्लांट कार्यालय के समक्ष रेयतो द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर शुक्रवार की देर संध्या राज्य के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने स्थल का दौरा किया तथा उन्होंने रैयत मील कर उनकी समस्याएं सुनी ,कहा कि वर्ष 2008 से उक्त कंपनी यहां से उनकी भूमि को लेकर गैस का निस्तारण कर रही है वर्ष 2006 में जब उक्त कंपनी भूमि का अधिग्रहण कर रही थी तो कंपनी द्वारा रेयतो से बात किया गया था कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा की उक्त कंपनी में ठेका संबंधी जो भी कार्य किया जाएगा उसमें स्थानीय लोगों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, बावजूद इसके कंपनी उनके साथ वादाखिलाफी करती आ रही है , और रैयतो को उनका उचित हक और अधिकार नही दे रहे है,
मौके पर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि ओएनजीसी कंपनी रैयतो के साथ अन्याय कर रही है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने सभी रैयतो को एकजुट होकर लड़ने की बात कही, वह हमेशा रैयतो के साथ है, मौके पर 2 दर्जन से अधिक जरूरतमंदों के बीच उन्होंने कंबल का वितरण भी किया मौके पर कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह सहित मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव ,राजकुमार यादव, करन यादव, नरेश यादव, अकाश कुमार, अकुश भंडारी, रैयत मणिलाल सिंह, शक्ति सिंह, अनुज सिंह, छोटू सिंह, सत नारायण सिंह, बच्चा सिंह, घनश्याम यादव, संदीप यादव, दिनेश यादव, लालजी रजवार, रमणीय देवी, सरस्वती देवी, मीना देवी, सुमित्रा देवी, पंचली देवी ,रीता देवी, प्रमिला देवी, कांति देवी ,भीगने देवी, सुनीता देवी, बसंती देवी ,छुटकी देवी, रेखा देवी, शकुंतला देवी, लोधी देवी, पूर्णी देवी, लीला देवी, करणी देवी, मीना देवी, नीलम देवी, पूजा देवी, देवी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे

Related posts

परियोजना पदाधिकारी के समक्ष ट्रक ऑनर , डियो होल्डर एवं ग्रामीणों ने किया हंगामा

Nitesh Verma

गोमिया : कोठी टाड़ में 501 महिला और कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर जल यात्रा निकाली

Nitesh Verma

पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो के समक्ष विभिन्न पार्टी और विभिन्न नेताओ के समर्थको ने झामुमो का दामन थामा

Nitesh Verma

Leave a Comment