गोमिया झारखण्ड बोकारो

ओरिका ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सौंपा एंबुलेंस..

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के ससबेडा पश्चिमी पंचायत स्थित फैमली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया गोमिया शाखा को शनिवार को आइइपीएल गोमिया (ओरिका) द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक एंबुलेंस सौंपा गया.इस दौरान गोमिया स्थित आइइपीएल के सीनियर साइट मैनेजर अभिषेक विश्वास ने पूजा अर्चना के पश्चात शाखा के ब्रांच मैनेजर गिरीश दत्त त्रिपाठी को एंबुलेंस की चाभी सौंपी. इस अवसर पर श्री विश्वास ने कहा कि ओरिका कंपनी द्वारा अपने बिजनेस के साथ क्षेत्र में लोगों के कुछ जरूरत मंद कार्य भी किया करती है और इसी के तहत गोमिया स्थित फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया शाखा को मेडिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए एक एंबुलेंस सौंपा है.

कहा कि शाखा को कंपनी द्वारा समय समय पर मदद भी किया जाता रहा है. कहा कि इसी प्रकार कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से क्षेत्र के कई समस्याओं को भी हल किया है.शाखा के ब्रांच मैनेजर गिरीश दत्त त्रिपाठी ने कहा कि कंपनी द्वारा शाखा को बराबर मदद मिलते रहा है और यह जो एंबुलेंस दिया गया है, इससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने इसके लिए कंपनी का आभार जताया. मौके पर प्लांट मैनेजर आशीष सिंह, एचआर बीपी रौशन सिन्हा, मुखिया शांति देवी,एकाउंट्स मैनेजर अरिंदम दास गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाष झा,सेफ्टी मैनेजर रागिब बेलाल साबरी, पीपीआइएस मैनेजर सुशील पांडेय, एसेट मैनेजर एनपी धनीरेद्दी, फैसिलिटी मैनेजर प्रदीप भट्टाचार्य, प्रोक्योरमेंट लीड उत्तम रवानी, आर्डियर अस्पताल के सीएमओ डॉ प्रशांत शेखर पात्रा, डॉ बीके सिंह, महावीर नायक, रामप्रवेश शर्मा, अनंत शर्मा, वरुण सिंह, राजू प्रसाद, केके पांडेय, नारायण प्रजापति आदि उपस्थित थे.

Related posts

सभी विद्युतकर्मी एकजुट होकर अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ें तभी सफलता मिलेगी: अजय राय

admin

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रथ को सिंदरी डीएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

पर्यावरणविद कौशल ने श्राद्धकर्म में शामिल होकर मृतक के नाम किया पौधरोपण

admin

Leave a Comment