झारखण्ड धनबाद

कक्षा 6 से 8 तक के सहायक अध्यापक का 4% वृद्धि की अनुशंसा को लेकर विशेष बैठक

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद /एगारकुंड (खबर आजतक):- प्रखंड स्तरीय कमेटी द्वारा एगारकुंड ब्लॉक में कक्षा 6 से 8 तक के सहायक अध्यापक का 4% वृद्धि की अनुशंसा को लेकर विशेष बैठक हुई एवं अनुशंसा को पारित किया गया । एगारकुंड प्रखंड में करीब 10 सहायक अध्यापक का 4% वृद्धि मानदेय में करने हेतु प्रखंड स्तरीय कमेटी द्वारा किया गया।

प्रखंड स्तरीय कमेटी में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती मधु कुमारी ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की, प्रखंड प्रमुख संगीता महतो, बीपीएम पवन महतो, सदस्य रंजन कुमार सिंह, सहायक अध्यापक प्रतिनिधि अकुल मंडल की अनुशंसा पर किया गया। कमेटी के समक्ष सहायक अध्यापक में सोमनाथ चटर्जी, समीर कुमार दास ,अनूप मिर्धा, अकुल मंडल, राजीव गोप सुभाष साव ,कल्पना चौधरी ,तन्मय बनर्जी इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

सरकार के संरक्षण में हो रहा नशा का अवैध कारोबार: गीता कोड़ा

admin

बीआईटी मेसरा का 69वाँ स्थापना दिवस जीपी बिरला सभागार में आयोजित

admin

डोरंडा कॉलेज के विभिन्न मामलों को लेकर एन.एस.यू.आई ने आरयू कुलपति का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

admin

Leave a Comment