झारखण्ड पलामू

करमा कलां गांव में विगत 15दिन पहले से ट्रांसफार्मर ख़राब पड़ा है, बिजली आपूर्ति बाधित, लोगों में आक्रोश

पानी पीने के लिए बिजली के सिवाय और कोई सुविधा उपलब्ध नहीं:ग्रामीण

रिपोर्ट:अरविंद अग्रवाल,छत्तरपुर

पलामू जिले के छत्तरपुर नगर पंचायत फोरलेन स्थित करमा कलां गांव के वार्ड नंबर 15 में पच्चीस केवीए का ट्रांसफार्मर विगत 15दिनों से ख़राब पड़ा है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है,ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरे घरों में रहने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोगो के घरों में पानी पीने के लिए बिजली के सिवाय और कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है

खास कर छात्र, गृहणियां सहित सभी लोग त्राहिमाम कर रहे। जिसको लेकर लोगों ने क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि और सम्बन्धित बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दिया है, उसके बावजूद ट्रांसफार्मर ख़राब अब तक
बिजली विभाग द्वारा लोगों को बिजली आपूर्ति नही किया गया है,आज बिजली उपभोगताओं उज्ज्वल यादव और राजेश यादव सहित अन्य ने बिजली आपूर्ति को लेकर ट्रांसफार्मर के नीचे घंटो बैठकर क्षेत्रीय विधायक और नगर पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से अविलंभ ट्रांसफार्मर नए 100केवीए का लगाने की मांग किया है। मैके पर बिजली उपभोक्ताओं में सेवकी यादव, सच्चिदानंद अग्रवाल,सुनील कुमार अग्रवाल,उज्ज्वल यादव,अमरेश कुमार भुइंया,अनिल भुइयां,गुड्डू भुइंया, बौद्ध भुइंया,रूपेश यादव, दिलीप कुमार,अजीत कुमार,अरुण यादव,कमलेश यादव,मनोज यादव,कृष्ण यादव,रमेश यादव,शिव यादव, राजेश यादव,उदय मिस्त्री,
चंदन कुमार सहित अन्य लोग बिजली नही मिलने से अंधेरे में रहने को विवश हैं।

Related posts

कसमार के पांच छात्राओ की कहानी यूएन वोमेन एंड फोर्ड टीम द्वारा प्रकाशित पुस्तक “हम” में शामिल

Nitesh Verma

“भारत की शान है तिरंगा” अभियान के तहत सभी अपने-अपने घरों में 15 अगस्त को तिरंगा अवश्य लगाएं :रघुवर दास

Nitesh Verma

1 जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Nitesh Verma

Leave a Comment