झारखण्ड राँची राजनीति

करम पूजा महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): करम पूजा महोत्सव 2024 को लेकर केंद्रीय सरना समिति के केन्द्रीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने किया। इस बैठक में करम पूजा 2024 को धूमधाम एवं शांतिपूर्वक ढंग से मनाने पर विचार विमर्श किया गया एवं इस वर्ष निम्नलिखित तिथि को करम पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। 14 सितंबर के शुक्ल पक्ष में उपवास एवं रात्रि 8:00 बजे से पहान पुजार के द्वारा परंपरा संस्कृति के अनुसार पूजा पाठ किया जाएगा। साथ ही 15 सितंबर को परना एवं 16 सितंबर को करम डाली को विसर्जन होगा।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि करम पर्व प्राकृतिक पूजक आदिवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार है। आदिवासी इस त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, करम त्यौहार में आदिवासीयों की परंपरा संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

केन्द्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने सरकार से मांग किया है कि करम त्यौहार में तीन दिनों की राजकीय अवकाश घोषित किया जाए, केन्द्रीय शांति समिति की बैठक कराई जाए, करम त्यौहार को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, महासचिव संजय तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, बाना मुण्डा, विमल कच्छप, विनय उराँव, उषा खलखो एवं झारखंड सरना मसना विकास समिति के अध्यक्ष माधो उराँव, नन्दा उराँव, बुधराम उराँव शामिल थे।

Related posts

गोरखपुर और टाटानगर के बीच आसनसोल स्टेशन पर ठहराव के साथ स्पेशल ट्रेन का परिचालन

admin

कसमार : हर्षोउल्लास व धूमधाम से मनाया गोट पूजा व बरद खूंटा

admin

जीएसटी की तरह इस एक्ट को भी स्वीकारे व्यापारी वर्ग, एक्ट एसएसआई यूनिट के लिए यह बेहद उपयोगी: महेश पोद्दार

admin

Leave a Comment