गोमिया

कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता झानो कुमारी को विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने किया सम्मानित

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने 12वा ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता झानो कुमारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही सुमित कुमार सिल्वर मैडल विजेता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया बता दे कि गोमिया प्रखण्ड के पंचायत चतरो चट्टी उत्क्रमित मध्य विद्यालय की मूरपा निवासी छात्र झानों कुमारी ने उत्कल कराटे स्कूल भुनेश्वर में 12 वा ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत दर्ज कर मुरपा गांव के साथ साथ राज्य समेत देश का नाम रोशन की है छात्रा को सम्मानित करते हुए विधायक श्रीमहतो ने कहा कि झानो को जब भी जहा भी जिस किसी प्रकार की जरूरत पड़े तो मैं लम्बोदर इसके साथ खडा रहूंगा मौके पर जिला परिषद् बिमला देवी,पूर्व मुखिया डालचन्द महतो, समाज सेवी दामोदर महतो कोलेश्वर रविदास नारायण महतो, सुन्दर रविदास, अर्जुन भोक्ता , कामेश्वर महतो ,सभी गणमान्य लोग उपस्थित हुए
यहां श्री महतो ने बिरहोर डंडा में 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर उदघाटन भी किया और कहा कि कई दिनों से बिरहोर मोहल्ला अंधेरे में था श्री महतो ने कहा कि सूचना मिलते ही दिलबरो के लिए ट्रांसफार्मर लगवाने का काम किया हूं ताकि बिरहोरो को लाइट की व्यवस्था सुचारू रूप से मिल सके

Related posts

पेटरवार : सड़क दुर्घटना में एक कि मौत,चार घायल

Nitesh Verma

बेरमो: हस्त लड़नी मजदूर संघ ने पूर्व विधायक से मिलकर की सीसीएल प्रबंधन की शिकायत

Nitesh Verma

Students Portray Extraordinary Talent Through Different Co-Curricular Activity

Nitesh Verma

Leave a Comment