SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

कल से शुरू होगा बोकारो में बसंत मेला, लगेंगे 100 से अधिक स्टॉल

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से पुस्तकालय लगने वाले बसंत मेला की तैयारियां शुक्रवार को देर शाम तक जारी रही। दो दिवसीय मेले की शुरुआत शनिवार 8 मार्च  से होगी। जिसमें बोकारो इस्पात संयत्र के विभिन्न विभाग की प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। वसंत मेला को लेकर पुस्तकालय मैदान को रोशनी से जगमगाया जा रहा है। मेला को पूरी तरह से रोशन करने के लिए दर्जनों  छोटे टावर लगा गए हैं। ताकि पुस्ताकलय मैदान के कोना-कोना रोशनी पहुंच सके। साल भर का इंतज़ार के बाद लगने वाले वसंत मेले को लेकर शहरवासी भी उत्सुक हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में के दौरान शहरवासी गीत-संगीत, रॉक बैंड, कवि सम्मलेन, हस्तशिल्प व प्रदर्शनी, फूड स्टॉल, लक्की ड्रा आदि का आनंद उठा सकेंगे।

बीएसएल की ओर से 1966 से लगाया जा रहा बसंत मेला :

चास-बोकारो के लोग बसंत मेला को लेकर खासे उत्साहित हैं. सभी को मेला का बेसब्री से इंतजार है. यहां उल्लेखनीय है कि बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से सिटी पार्क में 1966 से बसंत मेला लगाया जाता रहा है. यह मेला लोगों के बीच विशिष्ट स्थान रखता है. दो दिन तक लोग इसका भरपूर आनंद उठाते हैं. मेला बोकारो के हर आयु वर्ग के लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना रहता है.

महिला समिति द्वारा व्यंजन और हस्तशिल्प प्रदर्शनी

बोकारो महिला समिति की ओर से विविध वस्तुओं की प्रदर्शनी के साथ कमर्शियल स्टॉल और फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहाँ लोग विभिन्न व्यंजनों और हस्तशिल्प का आनंद ले सकेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा मेला

मेले में देश की सभ्यता और संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके अलावा, गीत-संगीत और रॉक बैंड जैसे मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Related posts

गिरिडीह लोकसभा चुनाव में 16 प्रत्याशीयों का होगा आमना-सामना, चुनाव चिन्ह आवंटित

admin

राँची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सम्मान समारोह में 120 बच्चों को मिला प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार

admin

राज्यपाल ने राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्यों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

admin

Leave a Comment